By
On:

Mp News:मालिक बाहर निकलकर आया तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग 

Mp News:मालिक बाहर निकलकर आया तो बदमाशों ने कर दी ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:मालिक बाहर निकलकर आया तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग

Mp News:ग्वालियर में बदमाशों ने एक घर पर हमला कर दिया।जब घर मालिक बाहर निकलकर आया तो बदमाशों ने एक के बाद एक 4 से 5 राउंड गोलियां चला दीं।किसी तरह घर मालिक ने अपनी जान बचाई। घटना आदर्श नगर महाराजपुरा इलाके में दरमियानी रात 1 बजे की है।घटना का CCTV फुटेज सामने आया है।गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही बदमाश कट्‌टे, पिस्टल व राइफल लहराते हुए फरार हो गए थे।पुलिस ने एक नामजद सहित आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Mp News:महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी जितेंद्र सिंह गुर्जर एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं।वह ड्यूटी से आए और खाना खाने के बाद घर में सोने की तैयारी कर रहे थे।तभी उन्हें दरवाजे पर गाली गलौज की आवाज सुनाई दी।लगा कि गली में किसी से झगड़ा हो रहा है।देखने के लिए जैसे ही रेलिंग पर पहुंचे तो बाहर 6 से 7 युवक खड़े हुए थे।

Mp News:युवकों की नजर बालकनी में आए जितेंद्र पर गई तो उन्होंने पहले पथराव किया।फिर एक युवक ने राइफल से जितेंद्र पर फायरिंग कर दी।उसके साथी ने कट्टे से उन पर फायर कर दिए।गोली उनके पास से गुजरी और दीवार पर जा लगी।अचानक हुए हमले से वह घबरा गए और अंदर जाकर जान बचाई।

Mp News:जिस समय हमला हुआ था कुछ देर के लिए जितेंद्र बाहर आए थे।उस समय उन्होंने देखा था कि जो युवक राइफल से फायरिंग कर रहा था वह पास ही रहने वाला टीटू गुर्जर था।उसके साथ ही यह सभी हमलावर आए थे जिनको वह नहीं पहचानता है।तत्काल उसने मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और हालात को संभाला।

Mp News:पुलिस अब टीटू की तलाश कर रही है, जिससे हमला का कारण व अन्य हमलावरों की पहचान की जा सके। महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह यादव का कहना है कि शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।फिलहाल आरोपी हाथ नहीं आए हैं।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें