Mp News:नहीं मिली थार तो टूटी शादी, दुल्हन पक्ष करता रहा इंतजार, नहीं पहुंची बारात ,Fir दर्ज
Mp News:पूरे देश में दहेज प्रथा को लेकर कानून है और कई तरीकों से दहेज प्रथा से मुक्ति पाने के लिए सरकार प्रयास भी कर रही है लेकिन जितना ज्यादा प्रयास हो रहा है उतनी ज्यादा दहेज की खबरें सामने आ रही है ऐसी एक खबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से है जहां एक लड़के ने विवाह के एन मौके पर लड़की वालों के समक्ष डिमांड रख दी डिमांड भी ऐसी कि जल्द पूरी ना जा सके, यह पूरी घटना हैरान कर देने वाली है आपको बता देगी लड़के ने दुल्हन वालों से 10 लाख रुपए और थार गाड़ी की डिमांड कर दी. और वह भी ऐसे समय पर जब आज शाम को बारात लेकर दुल्हन के घर पहुंचना है उसके सुबह ही लड़के ने ऐसी डिमांड पेश कर दी जिस लड़की वालों ने डिमांड को पूरा नहीं कर सके और शाम को बारात का इंतजार करते रहे और लड़के पक्ष वाले बारात लेकर आए ही नहीं
Mp News:दरअसल यह पूरा मामला भोपाल का है, जहां राम भरोसे भिलाला की बेटी की शुक्रवार को शादी होनी थी. शादी के लिए लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन बुक था. गार्डन सज चुका था. दुल्हन के घर वाले गार्डन में थे. बारात शाम 6 बजे जानी थी. दुल्हन पक्ष के लोग देर रात तक बारात का इंतजार करते रहें. लेकिन दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने के चलते दूल्हे पक्ष के लोग बारात नहीं लेकर गए.
Mp News:पक्ष के लोगों ने बताया कि लड़के वालों ने शादी वाले दिन उनसे दहेज में मोटी रकम सहित थार की डिमांड की. लेकिन लड़की पक्ष उनकी यह मांग पूरी करने में असमर्थ था. इस वजह से लड़के वाले बारात लेकर ही नहीं आए. दुल्हे के फैमिली ने बिना थार लिए शादी करने के मना कर दिया. इस मामले में पुलिस ने शनिवार को रात में ही एफआईआर दर्ज कर ली है. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Mp News:राहुल के पिता गोपाल सिंह चौहान राजगढ़ में रेडियो शाखा में बतौर टीआई पदस्थ हैं. बारात राजगढ़ से भोपाल आनी थी. बारात आने से पहले अचानक दूल्हा राहुल चौहान ने कॉल किया और दुल्हन से थार कार और 10 लाख रुपये की डिमांड की. दुल्हन पक्ष ने तत्काल थार की व्यवस्था करने में असमर्थता जताई. इससे नाराज राहुल ने मांग पूरी नहीं होने पर शादी तोड़ने की धमकी दी. लड़की पक्ष मिन्नतें करता रहा. रिश्तेदारों समेत तमाम मेहमान आ चुके थे. लेकिन दूल्हा पक्ष ने बारात लाने से इंकार कर दिया.