181 में की शिकायत नहीं की बंद तो पुलिस ने घर में घुसकर की मारपीट
Mp News:सीएम मोहन यादव हेल्पलाइन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज करना एक परिवार को महंगा पड़ गया. शिकायत को वापस लेने को लेकर परिवार पर पुलिसवाले लगातार दबाव बना रहे थे. जब वो नहीं मानें, तो पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट की.
Mp News:सीएम साहब क्या आपसे शिकायत करना गुनाह है? देखिए, पुलिस वालों ने कैसे घर में घुसकर पीटा…’ ऐसा हम नहीं, बल्कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल (Betul) जिले का एक परिवार कह रहा है. परिवार ने बीजदेही थाना पुलिस पर महिलाओं से मारपीट और लूटपाट के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परिवार की एक महिला ने बताया कि 6 महीने पहले उसके पिता का देहांत हुआ था, जिसमें कुछ अनुष्ठान करने के लिए घर के सामने छोटा-सा टेंट लगाया गया था. बीजदेही थाना पुलिस (Bijdehi Police) ने बलपूर्वक उखाड़कर फेंक दिया था, जिसकी शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन 181 पर की थी. शिकायत के बाद से ही थाने का स्टाफ शिकायत वापस लेने के लिए परिवार पर लगातार दबाव बना रहा था.
घर में घुसकर पुलिस ने की मारपीट
Mp News:जानकारी के अनुसार, 21 जनवरी के दिन परिवार जब मृतक पिता की स्मृति में पूजन अनुष्ठान कर रहा था. तभी बीजदेही थाने के तीन पुलिस कर्मी घर पर पहुंचे और गालीगलौज शुरू कर दी. पुलिस कर्मियों ने एक बार फिर 181 पर की गई शिकायत क्लोज करने की बात कही और परिवार के इनकार करने पर मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि इस दौरान पुलिस कर्मियों ने महिलाओं के कपड़े फाड़ दिए. उनके साथ बुरी तरह मारपीट भी की गई और उनके जेवरात लूट लिए.
पुलिस ने लगाए ये आरोप
Mp News:इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जांच करवाई है. अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता महिला का भाई अवैध शराब का काम करता है और पुलिस टीम अवैध शराब होने की सूचना पर जांच करने गई थी. जिसके बाद परिवार से विवाद हुआ. शिकायत को लेकर पुलिस अधिकारी जांच में जुटे हैं और घटना की असल वजह जानने का प्रयास किया जा रहा है.