By
On:

Mp News:शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में इको क्लब के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में इको क्लब के ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में इको क्लब के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन

पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से विद्यार्थियों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Mp News:शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय मझौली में पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) तथा मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देश के अनुपालन में इको क्लब के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इको क्लब का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देना एवं छात्रों की अधिकाधिक साझेदारी सुनिश्चित करना है। ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों में रचनात्मक शक्ति का विकास होता है। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो सुनील सिंह ने विश्व के वैश्विक तापमान की समस्या पर अपनी चिंता व्यक्ति की। पर्यावरण संरक्षण हेतु शुक्रवार को महाविद्यालय में पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पोस्टर निर्माण में अमृता विश्वास प्रथम, रिया द्विवेदी द्वितीय एवं अवंतिका पाण्डेय तृतीय तथा स्लोगन में राहुल सिंह प्रथम, प्रियांक सिंह द्वितीय एवं पूजा कुशवाहा तृतीय स्थान पर रहे।

Mp News: कार्यक्रम में प्रो बी एल सिंह अयाम, डॉ गंगा देवी बैरागी, डॉ पूजा कश्यप, डॉ सुरेश तिवारी,डॉ वहीदुनिशा, प्रो राज किशोर तिवारी, डॉ विपेंद्र द्विवेदी, डॉ संदीप कुमार शर्मा गुलाब सिंह श्याम (मुख्य लिपिक), मनीष सोनी एवं बहुत अधिक संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम का सफल संयोजन डॉ भावना नागेंद्र (समन्वयक इको क्लब) द्वारा किया गया।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें