By
On:

Mp News:दुकान पर पोहा और जलेबी बनाते नजर आए केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दुकान पर पोहा और जलेबी बनाते नजर आए केंद्रीय मंत्री ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

दुकान पर पोहा और जलेबी बनाते नजर आए केंद्रीय मंत्री डॉ वीरेंद्र खटीक सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Mp News:टीकमगढ़ मध्य प्रदेश । सुबह का वक्त शहर टीकमगढ़ का सिविल लाइन एरिया दुकान अग्रवाल चाय नाश्ता की लोग उस समय दंग रह गए जब एक केंद्रीय मंत्री वहां पर जलेबी और पोहा बना रहे थे जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है हमेशा अनूठे काम करके डॉक्टर वीरेंद्र खटीक मीडिया की सुर्खियां बनते हैं लेकिन उनके इस अनूठी काम को लेकर कांग्रेस ने तंज कसा है

 

Mp News:टीकमगढ़ शहर का सिविल लाइन एरिया सुबह अग्रवाल चाय नाश्ते की दुकान पर केंद्रीय मंत्री और टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद डॉ वीरेंद्र खटीक को जब लोगों ने जलेबी बनाते हुए और पोहा बनाते हुए देखा तो सभी लोग दंग रह गए इसी में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जो खूब वायरल हो रहा है हमेशा लो प्रोफाइल रहने वाले टीकमगढ़ लोकसभा के सांसद और केंद्रीय मंत्री हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरते हैं कभी कभी टैक्सी पर बैठकर तो कभी बाइक पर बैठकर या फिर ट्रेन से सफर करके उन्हें लोग सहज और सरल और नम्र मानते हैं

 

Mp News:इसी कारण से वह पिछले लगातार आठ बार से सांसद हैं और इस बार आठवीं बार टीकमगढ़ लोकसभा से चार लाख से मतों से जीतकर सांसद बने हैं पूर्व में वह नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में राज्य मंत्री रह चुके हैं इस बार कैबिनेट मंत्री का उन्हें दर्जा दिया गया है टीकमगढ़ की सड़कों पर सुबह सब्जी लेने या मॉर्निंग बात पर जाने के लिए वह अकेले ही नजर आते हैं ना कोई सुरक्षा रहती है ना उनके साथ कोई रहता है

 

Mp News: इसके पीछे वह कई बार तर्क दे चुके हैं कि लो प्रोफाइल रहने से वह आम आदमी की समस्या सुन लेते हैं और आम आदमी की समस्या सुनकर के वह लोकसभा में जनता की समस्याओं को उठाते हैं लेकिन इस बार पोहा और जलेबी बनाने पर टीकमगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष गौरव शर्मा ने तंज कसा है गौरव शर्मा ने कहा है कि अगर काश हमारे सांसद केंद्रीय मंत्री ने टीकमगढ़ के विकास में इस तरह काम किया होता तो आज टीकमगढ़ की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली होती उन्होंने कहा कि मीडिया की सुर्खियां लेने के लिए वह इस तरह की हरकतें करते हैं

 

विधायक ने उठाये सवाल

 

Mp News:टीकमगढ़ विधानसभा से पांचवीं बार विधायक बने कांग्रेस के कद्दावर नेता यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने उनकी वीडियो पर भी सवाल उठाए उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री हमेशा मीडिया की सुर्खियां बटोरने के लिए इस तरह के काम करते हैं लेकिन उन्होंने टीकमगढ़ के विकास में कोई सहयोग नहीं किया है यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने कहा कि पिछले दिनों टीकमगढ़ विकास की बैठक हुई थी

 

Mp News: जिसमें उन्होंने कहा था कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से माफिया को बाहर निकलेंगे लेकिन उनकी बात पर आज तक कोई अमल नहीं हुआ उन्होंने कहा कि टीकमगढ़ को मेडिकल कॉलेज की घोषणा कर दी गई लेकिन घोषणा हुई कई वर्ष गुजर गए और आज तक कुछ नहीं हुआ है केंद्रीय मंत्री हवा हवाई बातें करते हैं और विकास के नाम पर वह सुनते नही है

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें