By
On:

Mp News:रोजगार मेंले में चयनित बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा 

रोजगार मेंले में चयनित बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा एजिल ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

रोजगार मेंले में चयनित बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा

एजिल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा किया गया फर्जीवाड़ा

Mp News: सरकार एक ओर युवाओं के बेहतरी के लिए प्रयासरत है उन्हे रोजगरोन्मुखी प्रषिक्षण व योजनाओं से रोजगार दिलाया जा रहा है। वही जिले में बेरोजगारी का फायदा उठाकर लूट-पाट करने वाली कम्पनियॉ सक्रिय नजर आ रही है। जिले के युवाओं को रोजगार का प्रलोभन देकर के ठगा जा रहा है ऐसे ही एक मामला प्रकाश में आया है।

 

Mp News:जब जिले के करीबन 3 दर्जन युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से चयनित करके हैदराबाद ले जा कर ड्रेस किट फीस के नाम पर पैसे का भुगतान करने का दबाव बनाया जाने लगा जब युवाओं ने इसका विरोध किया तो उन्हे हैदराबाद में ही कम्पनी ने नियुक्ति को निरस्त कर उन्हे बेरंग ही वापस घर का रास्ता दिखा दिया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षा जवान भर्ती हेतु एजिल सिक्योरिटी फोर्स ट्रेनिंग एकेडमी द्वारा जिले में मप्र डे-राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 7 जनवरी 2025 मझौली जनपद पंचायत कार्यालय, 8 जनवरी 2025 रामपुर नैकिन जनपद पंचायत कार्यालय, 9 जनवरी 2025 सिहावल जनपद पंचायत कार्यालय, 10 जनवरी 2025 कुसमी जनपद पंचायत कार्यालय, 11 जनवरी 2025 सीधी जनपद पंचायत कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन कर सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर पद के लिए करीबन 3 दर्जन युवाओं को चयनित किया गया,

 

Mp News: जिसमें उन्हे हैदराबाद ले जाने के लिए 2500 रूपये प्रति व्यक्ति की दर से वसूली करके उन्हे हैदराबाद दुर्गानगर के लिए बस से रवाना किया गया लेकिन उन्हे दुर्गानगर के स्थान पर नगर गुड़ा स्थित हैदराबाद प्रषिक्षण केन्द्र पर ले जाया गया,

Mp News:वहां पर पहुचते ही कम्पनी के अधिकारियों के तेवर बदले-बदले से नजर आने लगे उनके द्वारा युवाओं को ड्रेस किट हेतु 7500 रूपयें जमा करने का दबाव बनाते हुए उन्हे प्रताडऩा देने पर उतारू होने लगें। जिन युवाओं ने पैसे दे दिए उन्हे ट्रेनिंग एकेडमी में प्रवेश दे दिया गया, लेकिन जिन युवाओं ने पैसे का भुगतान नही किया। उन्हे कडक़ड़ाती ठण्ड में गेट के बाहर खड़ा करके उन्हे प्रवेश न देकर घर वापसी का रास्ता दिखा दिया गया।

 

Mp News: ऐसे में जिला प्रषासन के ऊपर प्रश्र चिन्ह खड़ा हो रहा है कि बिना जांच-पड़ताल के ऐसी फर्जी कम्पनियों को किस प्रकार से जिले में रोजगार मेले आयोजित करने की अनुमति प्रदान की जाती है जो युवाओं की बेरोजगारी को अपना व्यापार बनाकर काम कर रहे है और उन्हे रोजगार के नाम पर ठग रहे है। चयनित युवाओं ने जिला प्रशासन से मांग किए है कि उक्त कम्पनी पर युवाओं से साथ की गई ठगी पर कार्यवाही करते हुए आगें के रोजगार कार्यक्रम में प्रतिबंधित किया जावें।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें