By
On:

Mp News:13 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चुरहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Mp News:13 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चुरहट ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:13 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, चुरहट पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Mp News:सीधी: चुरहट थाना पुलिस की सेमरिया चौकी ने नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 13.65 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम भमरहा में छापा मारकर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी

Mp News:गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमेश तिवारी और रंजीत उर्फ छोट्टन तिवारी (पिता रामबकाश तिवारी, निवासी ग्राम भमरहा) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 13,650 ग्राम गांजा जब्त किया और उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

 

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

Mp News:इस कार्रवाई में टीआई चुरहट अतर सिंह और सेमरिया चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में सिपाही सिलाबट, नितेश भीमसेन, बिनीत सिंह बघेल, अनाद सिंह और अमित तिवारी शामिल रहे, जिनकी मुस्तैदी से यह सफल ऑपरेशन अंजाम दिया गया।

नशे के कारोबार पर पुलिस का शिकंजा

Mp News:गांजे की इतनी बड़ी मात्रा की बरामदगी से इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस नेटवर्क से और कौन-कौन जुड़े हो सकते हैं। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में नशे के कारोबारियों में भय का माहौल है। चुरहट पुलिस का यह अभियान नशे के खिलाफ एक सख्त संदेश साबित हो रहा है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें