By
On:

Mp News:आदिवासी महिला सरपंच ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में गिरकर फफक-फफक कर रोई

Mp News:आदिवासी महिला सरपंच ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में गिरकर ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:आदिवासी महिला सरपंच ज्योतिरादित्य सिंधिया के पैरों में गिरकर फफक-फफक कर रोई, न्याय की लगाई गुहार

 

Mp News:ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित जयविलास पैलेस में आम जनता से मुलाकात के दौरान एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला। शिवपुरी जिले के उपसिल गांव की आदिवासी महिला सरपंच कुसमा बाई अपने पति बनवारी आदिवासी के साथ सिंधिया के पैरों में गिर पड़ी और फफक-फफक कर रोते हुए न्याय की गुहार लगाने लगी।

Mp News:कुसमा बाई ने सिंधिया को एक लिखित आवेदन सौंपा, जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था और अधिकारियों पर गंभीर सवाल उठाए। आवेदन में कहा गया कि “आपका कानून और आपके अधिकारी सिर्फ बड़े लोगों के कहने पर ही चलते हैं। आम आदमी के लिए न्याय भी अब बड़े लोगों की इच्छा पर निर्भर हो गया है।”

Mp News:आदिवासी महिला सरपंच कुसमा बाई ने बताया कि वह विशेष पिछड़ी सहरिया जनजाति से आती हैं और पढ़ी-लिखी नहीं हैं। इस बात का फायदा उठाकर उनकी ग्राम पंचायत के सचिव मस्तराम धाकड़ ने उन्हें भ्रष्टाचार के कागजों पर जबरन अंगूठा लगाने का दबाव डाला। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो सचिव ने उन्हें पद से हटवाने की धमकी दी।

Mp News:आरोप है कि पंचायत सचिव ने पंचों को खरीद-फरोख्त कर और डरा-धमकाकर कुसमा बाई के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला दिया। महिला सरपंच का कहना है कि कई बार इस संबंध में उन्होंने आवेदन दिए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।अपनी व्यथा सुनाते हुए कुसमा बाई ने केंद्रीय मंत्री से अनुरोध किया कि उनके खिलाफ षड्यंत्रपूर्वक लाए गए अविश्वास प्रस्ताव में बहुमत साबित करने के लिए उन्हें एक माह का समय दिया जाए।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महिला सरपंच का आवेदन लिया और उनकी परेशानियों को दूर करने का आश्वासन दिया।

Mp News:गौरतलब है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसदीय क्षेत्र शिवपुरी और गुना है, यही वजह है कि उपसिल गांव की आदिवासी महिला सरपंच कुसमा बाई ने न्याय की आस में उनके समक्ष अपनी गुहार लगाई।

यह घटना आदिवासी समाज की पीड़ा और उनके न्याय की लड़ाई को एक बार फिर उजागर करती है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें