By
On:

Mp news:झाड़ियों मे छिपा था बाघ किया शिकार,जाने मामला

Mp news : अमरकंटक से महज 8 किलोमीटर दूर ज्वालेश्वर ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp news : अमरकंटक से महज 8 किलोमीटर दूर ज्वालेश्वर धाम में बाघ, गाय का शिकार कर लेंटाना की झाड़ियां में छिपा था बाघ।

 

Mp news : मध्यप्रदेश को टाइगर स्टेट के नाम से जाना जाता है। जहा हर जगह बाघ पाए जाते है। इसके बाद गावो मे जंगली जानवरो के मूवमेंट लगातार बढ़ रही है। जिसके बाद वो गांव के जानवरो को अपना शिकार बना रहे है।

दरअसल यह पूरा मामला एमपी के अनूपपुर जिले मे अमरकंटक से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ज्वालेश्वर धाम में बाघ के मूवमेंट से स्थानीय दुकानदारों और रहवासियों में भय का माहौल है

रविवार को बताया जा रहा है कि बीती रात से ही बाघ की हलचल है बाघ ने कुत्ते को मारा है और इसके बाद गाय का शिकार कर लेंटना की झाड़ियां में ले गया जिसके बाद वहीं बैठकर गाय का सेवन कर रहा है

स्थानीय ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी जिसके बाद अमरकंटक बन अमला मौके पर मौजूद है तथा निगरानी बनाए हुए हैं इस अवसर पर अमरकंटक वन परिक्षेत्र अधिकारी वीरेंद्र श्रीवास्तव डिप्टी रेंजर जमुना सिंह मार्को सहित वन अमला उपस्थित है ।

बाघ मूवमेंट को लेकर वन विभाग द्वारा सभी को सतर्क किया जा रहा है वन विभाग भी नजर बनाए हुए हैं।

आपको बता दे बाघ के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है । रात्रि के दौरान बाघ के मूवमेंट का सीसीटीवी फुटेज अन्नपूर्णा मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।

akvlive

मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।
akvlive.in
मैं पवन शुक्ला मै 5 सालों से लगातार पत्रकारिता के फील्ड में काम कर रहा हूं। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और प्रिंट मीडिया सहित डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूं। मध्य प्रदेश की तत्कालीन खबरों के साथ भारत की प्राचीनता और हिस्ट्री के बारे में लिखना पसंद करता हूं।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें