By
On:

Mp News:बदमाश बोला– तू RSS का आदमी, वर्दी उतरवा दूंगा…

Mp News:बदमाश बोला– तू RSS का आदमी, वर्दी उतरवा दूंगा… ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:बदमाश बोला– तू RSS का आदमी, वर्दी उतरवा दूंगा…

जुआं खेलते पकड़े जाने पर SI को धमकाया… गवाहों से कहा, रहना मुश्किल कर दूंगा…

Mp News:मध्य प्रदेश के खंडवा में लिस्टेड बदमाश कलीम खान को उसके दोस्तों के साथ जुआ खेलते पुलिस ने पकड़ा तो उसने हंगामा कर दिया। इस दौरान उसने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी की। कलीम ने चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव को धमकाते हुए कहा कि ‘तू आरएसएस का आदमी है, तेरी वर्दी उतरवा दूंगा।’ इसका वीडियो भी सामने आया है।

Mp News:वहीं, पंचनामा बनाते वक्त पुलिस के पक्ष में बयान देने वालों से उसने कहा कि मेरे खिलाफ बोले तो गांव में रहना मुश्किल कर दूंगा। आरोपी ने सीने में दर्द और बेहोशी का नाटक भी किया। इसके बाद पुलिस बदमाश कलीम खान समेत चार लोगों को थाने ले आई। वहीं दो लोग मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने ये कार्रवाई शुक्रवार शाम को की।

फसल की आड़ में जुआ चल रहा था…

Mp News:बताया जा रहा है, कि खिराला गांव में जुआ खेलने की सूचना पर बोरगांव बुजुर्ग पुलिस चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव को टीम के साथ मौके पर भेजा गया। खेत में लगी मक्के की फसल की आड़ में वहां जुआ चल रहा था। पुलिस से बचने के लिए 6 जुआरी भाग निकले।

Mp News:पुलिसकर्मियों ने ढूंढ़कर चार जुआरियों को पकड़ लिया। जुआरियों के कब्जे से 2486 रुपए कैश, ताश के पत्ते और तीन मोबाइल सहित एक बाइक जब्त की गई है। इनकी कुल कीमत 88 हजार 486 रुपए है। पुलिस ने शनिवार दोपहर डेढ़ बजे चारों आरोपियों का जुलूस भी निकाला।

1 घंटे तक हंगामा, गवाहों को धमकाया…

Mp News:पुलिस के पंचनामा कार्रवाई के दौरान बदमाश कलीम खान ने करीब 1 घंटे तक हंगामा किया। इस दौरान पुलिस चौकी प्रभारी समेत मौके पर मौजूद गवाहों को भी देख लेने की धमकी दी। पुलिस ने बताया कि पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए उसने हंगामा किया। नए कानून के तहत मौके पर वीडियो बनाया गया। वीडियोग्राफी न हो सके इसलिए उसने हंगामा किया।

खुद को हार्ट पेशेंट बताकर नौटंकी की…

Mp News:आरोपी कलीम ने पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए खुद को हार्ट पेशेंट बताया। सीने में दर्द और बेहोश होने की नौटंकी करने लगा। कहने लगा कि चौकी प्रभारी ने मुझे पीटा है, जबकि जुआ केस में पीट नहीं सकते। यह नाजायज है। मैं पूरे गांव को इकट्ठा करके एसपी के पास ले जाऊंगा। मेरे बारे में पहले के चौकी प्रभारी सिंधिया और मालवीया से पूछ लेना।

पुलिस ने मुझे फंसाने के लिए पत्ते रखे…

Mp News:पुलिसकर्मी वीडियो बनाने लगे तो आरोपी कलीम कहने लगा- मैं तो अपने खेत में काम कर रहा था। पुलिसवाले ढूंढ़ते हुए आए और मुझे पकड़ लिया। उन्होंने पहले से ताश के पत्ते बिछाए हुए थे, यहां पर ले जाकर मुझे बैठा दिया। ये सरासर गलत है, मैं कांग्रेस से जुड़ा हूं, इसलिए विपक्ष को दबाने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें