By
On:

Mp News: बाघों के युद्ध का नजारा हुआ कमरे में कैद

Mp News: बाघों के युद्ध का नजारा हुआ कमरे में ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News: बाघों के युद्ध का नजारा हुआ कमरे में कैद

Mp News: कान्हा नेशनल पार्क प्रकृति से परिपूर्ण तो है ही वहीं टाइगरो से भी भरा नजर आता है ..और जो दृश्य अन्य पार्कों इतने अनोखे दिखाई नहीं देते वे कान्हा पार्क क़े अंदर नजर आ रहेँ है ..आज खास नजारा हम आपको दिखा रहेँ जो की कान्हा नेशनल पार्क क़े सरही जोन का है जहाँ दो टाइगर साथ चलते हुए और गुर्राते हुए और फिर थोड़ी देर बाद लड़ाई करते नजर आ रहेँ है ..प्रकृति क़े बीच एक खास लड़ाई का वीडियो अपने आप मे अनोखा है जिसे पर्यटकों ने अपने केमरे मे कैद किया अब यह वीडियो वायरल हो रहा ..

देखिये ये खास नजारा कान्हा नेशनल पार्क से

Mp News:झगड़ते दोनों मेल टाइगर्स को देखकर लग रहा था कि यह दोनों एक-दूसरे को खत्म करना चाहते हैं. बता दें कि दो नर बाघों के बीच ऐसा संघर्ष या तो अपने क्षेत्र के बर्चस्व के लिए होता है या फिर अपनी प्रेयसी को रिझाने के लिए.

Mp News:खासतौर पर ठंड का ये मौसम जंगल मे बाघ ओर बाघिन के प्रणय संबंध का सीजन होता है और यही वजह है कि बाघ, बाघिन को रिझाने इस तरह से संघर्ष करते हैं. फिलहाल कान्हा टाइगर रिजर्व के सरही जोन का ये वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरे के कैद किया है, जो सोशल मीडिया में खूब वायरल जो रहा है

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें