Mp News:मंदिर दर्शन कर लौट रही महिला से लूट, सोने की चैन व पर्स लूट के फरार हुए बदमाश
Mp News:शहडोल में बदमासो को पुलिस का तनिक भी नहीं रहा खौफ, बेखौफ बदमाशों ने मंदिर दर्शन कर लौट रही महिला से लूट, सोने की चैन व पर्स लूट के फरार हुए बदमाश…
Mp News:शहडोल । शहडोल में चोर बदमासो को पुलिस का बिल्कुल भी लाइफ नहीं है शायद यही का कारण है को ये बेखौफ बदमाश अब दिन दहाड़े लूट जैसी घटनाओं को सरेआम अंजाम दे रहे है। ताजा मामला संभागीय मुख्याल शहडोल के कोतवाली अंतर्गत एचडीएफसी बैंक के पास आज सुबह जैन मंदिर से दर्शन कर घर वापस लौट रही एक बुजुर्ग से दो अज्ञात बदमासो ने सोने की चैन सहित पर्स लूट के फरार हो गए और पुलिस हाथ में हाथ धरे देखते रह गई…
Mp News:जिले के वार्ड नं 25 नया बस स्टैंड के पास रहने वाली गीता जैन बुजुर्ग महिला आज जैन मंदिर दर्शन के लिए गई थी, जहां पूजा पाठ करके लगभग 10 बजे घर को वापस लौट रही थी, जैसे ही वो एचडीएफसी बैंक के पास पहुंची तभी दो अज्ञात बदमाश महिला के पास आकर उनके साथ साथ चलने लगे और फिर मौका देखकर महिला के गले से सोने की चैन और पर्स लेकर फरार हो गए महिला जब तक कुछ समझ पाती बदमाश अदृश्य हो गए ,
Mp News:महिला जोर जोर से विलाप करते हुए , मदद की गुहार लगाने लगी, मौके पर मौजूद लोग कुछ लोग महिला आके पास पहुंचे तो उसने अपनी आप बीती सुनाई, तब तक बहुत देर हो चुकी थी, इस घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी गई, पुलिस मौकें पर पहुंच, अब पानी में लाठी पीट रही है। वही महिला की शिकायत पर अज्ञात ले खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलास में जुट के जल्द ही बदमासो को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है।