By
On:

Mp News,कलेक्टर को फटकार लगाने वाले न्यायाधीश पहुचे एससी- एसटी एक्ट कार्यशाला

हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल के बेबाक बोल- समाज, प्रशासन, पुलिस ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल के बेबाक बोल- समाज, प्रशासन, पुलिस और न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की होती है कोशिश, एससी- एसटी एक्ट कार्यशाला में हुए शामिल

Mp Newsमध्यप्रदेश हाईकोर्ट जस्टिस विवेक अग्रवाल जबलपुर पुलिस कंट्रोल रूम में अभियोजन और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों की एससी- एसटी एक्ट कार्यशाला में बड़े ही बेबाक अंदाज में नजर आये। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुये जस्टिस विवेक अग्रवाल ने कहा कि समाज, प्रशासन, पुलिस, यहां तक कि न्यायपालिका पर भी दबाव बनाने की कोशिश होती है, लेकिन ये उस अधिकारी के विवेक पर निर्भर करता है कि वह उस दबाव का सामना कैसे करे। समाज में विसंगतियां हैं और अच्छाई भी, ये आप पर निर्भर है कि इन विसंगतियों को छानकर सही चीज़ को सामने कैसे लाया जाए। कार्यशाला में संबोधन के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल ने अभियोजन और पुलिस अधिकारियों से अपील करते हुये कहा कि जब भी कोई अपराध घटित होता है, तो उस मामले के विभिन्न पहुओं की जॉच के साथ साथ इस बात की भी गहराई से जांच करे कि मामला सत्य है या फिर झूठा।

*महिलाओं संबंधित अपराधों का हो रहा दुरुपयोग-*

Mp News,एसटी-एससी कार्यशाला को संबोधन के दौरान जस्टिस विवेक अग्रवाल ने मंहिलाओ संबंधित अपराधों पर गहरी चिंता जताई। संबोधन में कहा कि ये कहना उचित नहीं है कि महिलाओं से संबंधित अपराध पूरी तरह गलत होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसे प्रकरण भी आते हैं, जहां महिलाओं से संबंधित अपराधों का दुरुपयोग किया जाता है, जैसे कि मुआवजा प्राप्त करने के लिए या फिर किसी व्यक्ति को प्रताड़ित करने के लिए। इतना ही नहीं ऐसे ज्यादातर मामलों में पुलिस की संलिप्तता होती है और इसमें पुलिस अधिकारियों का मार्गदर्शन भी प्रतीत होता है।

 

*चार्जशीट की वेटिंग संख्या चिंताजनक-*

Mp News,जस्टिस विवेक अग्रवाल कार्यशाला के दौरान कहा कि चार्जशीट की वेटिंग संख्या बहुत ज्यादा है और यह एक गंभीर मुद्दा है। कई बार यह देखा जाता है कि चार्जशीट सही जांच न होने के कारण, या फिर यह कहते हुए कि इसमें केस नहीं बनता है, या फिर अन्य धाराओं के तहत मामला बनता है, उसे वापस कर दिया जाता है। यह चिंतानजक स्थिति है और इसे समझने की बेहद जरूरत है।

*संवेदनशीलता के साथ कार्य संपादन सबसे महत्वपूर्ण-*

Mp News, एससी-एसटी कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे संचालक अभियोजन बी.एल. प्रजापति ने संबोधित करते हुये कहा कि एससी-एसटी एक्ट के मामलों में पुलिस को संवेदनशीलता के साथ कार्य कर प्रकरण को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए। इस दौरान विशेष न्यायाधीश (एससी-एसटी एक्ट) जबलपुर गिरीश दीक्षित ने एससी-एसटी एक्ट के संबंध में विवेचना की कमियां और विचारण के दौरान प्रमाणिकता, साथ ही उक्त अधिनियम से संबंधित नियमों के बारे में उपस्थित अभियोजन अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। जिला न्यायाधीश मनीष शर्मा ने नवीन क्रिमिनल लॉ के बारे में कई अहम जानकारियां सांझा की। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भी अपने संबोधन में कहा कि कमजोर वर्ग की संवेदनाओं को समझकर कार्य करना चाहिए। एसपी संपत उपाध्याय ने एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तारी किए जाने से पहले बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में निर्देशित किया। इस दौरान उपसंचालक अभियोजन विजय कुमार उइके, जिला अभियोजन अधिकारी अजय कुमार जैन, पुलिस अधिकारी एवं अभियोजन-कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ सरिका यादव के द्वारा किया गया।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें