By
On:

Mp News:शराब की लत से पूरा गांव परेशान, शराब के कारण आत्महत्या के मामले बढ़े

Mp News:शराब की लत से पूरा गांव परेशान, शराब के ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:शराब की लत से पूरा गांव परेशान, शराब के कारण आत्महत्या के मामले बढ़े

Mp News:बड़वानी जिले का एक ऐसा गांव जहां शराब की लत ने गांव के हर शख्स के जीवन को बर्बादी की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।घर की महिलाएं अपना घर चलाने के लिए अपने ही पति और बच्चों से लड झगड़ने को है मजबूर।कई युवाएं कर चुके हैं आत्महत्या और शराब की लत ने मौत का रास्ता तक दिखा दिया परिवार को झेलना पड़ता है पीड़ा।अपने ही घरों का अनाज पानी राशन बेचकर नशे की इस लत को करते हैं पूरा

गांव का कोई घर नहीं बचा जहां कोई शराब नहीं पीता

गांव में विधवाओं की संख्या इतनी ज्यादा की सुनकर और देखकर आंखें हो जाती है चार।यहां शराब पीने वालों से परेशान होकर ग्रामीणों ने गांव में मुनादी भी कराई कि अगर कोई शराब बेचता मिला तो उसे एक लाख रुपए तक हरजाना देना पड़ेगा

Mp News:इस खबर की पड़ताल के लिए जब हम जमीनी स्तर पर गांव मुंडिया पूरा पहुंचे तो गांव वालों की कहानी उनकी ही जुबानी सुनकर रोंगटे खड़े हो गए मुंडिया पूरा के शिव शंकर ने बताया कि शराब की लत के कारण इस गांव में कई लोग आत्महत्या कर चुके हैं नशे के इस कदर आदि हैं चोरी तक करने लग जाते हैं। गांव में इस शराब की लत के कारण गांववासी काफी परेशान हैं 25 से 45 वर्ष के युवक आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा चुके हैं।गांव की महिलाएं अंजड़ थाना एवं एसडीएम के पास ओर जनसुनवाई में भी कई बार जा चुकी है लेकिन शासन प्रशासन की ओर से कोई जिम्मेदार ने सुध नहीं ली।

गांव वालों की मांग है कि यहां शराब बिकना बंद हो।

बोरा बाई मुंडिया पुर निवासी अपने गांव की दुख भरी दास्तां सुनाते हुए कहती है गांव में शराब की लत से मरने वालों का आंकड़ा इस कदर है करीब 150 विधवा महिलाएं शराब के नुकसान को झेल रहीं हैं।

Mp News:इतनी बड़ी आबादी वाला गांव जब शासन प्रशासन के दरवाजे पर दस्तक देने जब भी पहुंचा है वहां से सिर्फ आश्वासन ही मिला है सुनने को मिलता है कि आप जाइए हम शराब बंदी करवा देंगे लेकिन आज तक यहां पर कोई इस तरह की शराबबंदी नहीं हुई शराब में पूरी तरह से इस गांव को लिल लिया है गांव की महिलाएं कहती है हर घर में शराब पी जाती है शराब कहां से आती है उसपर कहा गया कि बाहर से शराब आती है।

Mp News:वही मुंडिया पूरा गांव के शेखर मुजाल्दे ने बताया की जनसुनवाई से लेकर थाना यहां तक की शराब के कारण एक मौत होने के बाद चक्का जाम भी किया गया था लेकिन शासन प्रशासन के कान पर जू तक नहीं रेंगी।350 मकान की आबादी वाले गांव में नई पीढ़ी इस नशे की गिरफ्त में है वही शराब के कारण इस गांव में मोतो का आंकड़ा अपने आप में चोकाने वाला है।

Mp News:वही रामकौर बाई ने बताया कि गांव में बिकने वाली कच्ची शराब से घर में विवाद होता है घर घर में लड़ाई झगड़े आम बात है ।ऐसा कोई घर परिवार नहीं जो इस शराब की गिरफ्त में नहीं हैं।क्या बच्चे क्या बूढ़े और क्या युवा वर्ग सभी लोग कच्ची शराब और बाहर से लाकर बेची जाने वाली शराब से काफी नरकीय जिंदगी जीने को विवश हैं।घर में पुरुष घर के अनाज राशन आदि को बेच कर शराब की लत पूरी करते हैं जिससे आए दिन विवाद होता है।

Mp News:मूंडियापुरा की रहने वाली गंगा बाई भी अपने पति से कम पीड़ित नहीं थे हालांकि फिलहाल तो दो-तीन महीने से शराब छोड़ दी लेकिन गंगाबाई बताती है कि शराब पीने के बाद मेरे पति भी मुझे बहुत मारपीट करते थे यहां की कई जवान महिलाएं भी विवाह हो चुकी हैइधर शांताबाई ने भी आप बीती बताते हुए बताया कि मेरे पति भी शराब पी पी कर मर गए अब हमें गरीबों की इस हाल में छोड़ चुके हैं अब हम मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे हैं

Mp News:राम कौर बाई आगे कहती हैं कच्ची शराब दुकान से मेरे पति को बुलाने गई जिस पर दुकानदार ने मुझसे भी विवाद किया था और मुझसे मारपीट भी की थी।पंचायत ने जरूर कच्ची शराब बेचने वाले के खिलाफ फरमान जारी किया था जिसमें 1लाख रुपए दंड भरने की बात कही गई थी।वक्त रहते यदि शासन प्रशासन ने ऐसे गांव की सूद नहीं ली तो जल्द ही वहां सिर्फ विधवाएं ही अपना नरकीय जीवन यापन करते दिखाई देगी।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें