By
On:

Mp News:अटूट रहे सांसों का बंधन, पहले पौधारोपण फिर गठबंधन – उमरिया में पौधों से शादी

उमरिया के युवाओं में शादी का अनूठा ट्रेंड, Mp News:अटूट ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

उमरिया के युवाओं में शादी का अनूठा ट्रेंड,

Mp News:अटूट रहे सांसों का बंधन, पहले पौधारोपण फिर गठबंधन – उमरिया में पौधों से शादी

Mp News:उमरिया-इन दिनों देश में युवा ना सिर्फ देश बदल रहा है बल्कि पुरानी परंपराओं को भी बदल रहा है. प्रकृति के करीब होने के लिए वो इसे अब शादी-ब्याह जैसी सामाजिक व्यवस्था से भी जोड़ रहा है. एमपी के उमरिया जिले में 100 से ज्यादा कपल्स ने सांसों का बंधन न टूटे, इसलिए शादी से पहले पेड़ों के साथ गठबंधन कर रहे हैं. नए नवेले जोड़े विवाह बंधन में बंधने से पहले बकायदा इस बात को एन्श्योर कर रहे हैं कि वो खाली जमीन पर जहां कहीं भी वृक्ष लगाना संभव हो वहां उसे रोपें, पानी से सींचे और फिर इसी के साथ नए जीवन में प्रवेश की नींव रखें।

Mp News:शादी से पहले पधारोपण करें:शादी की इस थीम पर मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में युवाओं की युवा टीम ने नव विवाहित जोड़ों से पौधा रोपण कराने के अभियान के तहत प्रोत्साहन देना शुरू किया है. टीम जिले के अलग-अलग हिस्सों बिरसिंहपुर पाली, नौरोजाबाद, करकेली, उमरिया, चंदिया, मानपुर सहित करीब 50 स्थान पर नव विवाहित जोड़ो से पौधारोपण करा चुके है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि विवाह के दौरान उपस्थित लोग भी पौधारोपण की उपयोगिता को समझ पाते हैं और उनमें पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूकता आती है।

Mp News:युवाओं ने कैसे शुरु किया कैंपेन: एक कपल जो “युवा टीम” से जुड़ा है और मूल रुप से उमरिया के ही रहने वाले हैं और इन्हे ही सबसे पहले ये ख्याल आया. दो युवा व युवतियों खुशी सेन और हिमांशु तिवारी को यह विचार आया कि विवाह के समय लिया गया संकल्प लोग जीवन भर निभाते हैं, इसलिए शादी के मौके पर नव विवाहित जोड़े से पौधारोपण कराया जाए. उन्होंने व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और युवा टीम उमरिया से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी अभियान से जोड़ा. ग्रुप में अभी 100 से भी अधिक युवा जुड़ चुके हैं इसमें होने वाले अन्य खर्च यह सदस्य खुद ही उठाते हैं।

Mp News:परिजन का रिएक्शन: अभी तक अभियान में जुड़े 100 से भी अधिक युवा जुड़ चुके है। टीम लीडर हिमांशू तिवारी कहते हैे कि, “युवा टीम उमरिया के द्वारा पिछले वर्ष नव विवाहित जोड़ों से पौधारोपण अभियान आरंभ किया गया था. पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष इस अभियान का परिणाम ज्यादा बेहतर है और ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़े हैं व पर्यावरण संरक्षण की संकल्प भी ले रहे हैं. स्वजन भी इस नई परंपरा को लेकर काफी उत्साहित हैं। 28 नवम्बर को पली के नव विवाहित आदित्य गौतम और उनकी पत्नी शिखा गौतम ने पौधारोपण किया तो पूरा परिवार उत्साहित हो गया. उन्होंने संकल्प लिया कि वह इन पौधों को पुत्र की भांति ध्यान रखेंगे और संरक्षण करेंगे. अभियान से जुड़े युवाओं का कहना है कि पौधे वृक्ष बनेंगे तो विवाह की हर वर्षगाठ के साक्षी होंगे। पौधों रोपण दौरान कौशल्या गौतम, अंकित गौतम,पर्यावरण मित्र हिमांशु तिवारी,खुशी सेन व सभी उपस्थित रहेंगे।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें