By
Last updated:

Mp News:ट्रांसफर में लगा बैन अब हटेगा मोहन यादव ने कैबिनेट में लिया अहम फैसला

Mp News:ट्रांसफर में लगा बैन अब हटेगा मोहन यादव ने ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:ट्रांसफर में लगा बैन अब हटेगा मोहन यादव ने कैबिनेट में लिया अहम फैसला

Mp News:मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों के लंबे समय से ट्रांसफर पर बैन लगा हुआ था ऐसे में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा ली गई खरगोन में कैबिनेट की अहम मीटिंग में ट्रांसफर पर बैन हटाने की चर्चा हुई है वैसे भी मध्य प्रदेश के अधिकारी कर्मचारी लंबे समय से ट्रांसफर पर बैन हटाने के इंतजार में थे।

Mp News:जो अधिकारी कर्मचारी बैन हटने के इंतजार में थे यह खबर उनके लिए महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव खरगोन के महेश्वर में मीटिंग के दौरान तबादलों को लेकर भी अहम फैसला लिया गया है । इसके बाद से आप मध्य प्रदेश में ट्रांसफर को लेकर लगे प्रतिबंध से अब प्रदेश के शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को थोड़ा राहत मिलने वाली है क्योंकि अब पूरे प्रदेश में ट्रांसफर में लगा बैंन खुलने वाला है वहीं अब मध्य प्रदेश में ट्रांसफर होने लगेंगे।

Mp News:पत्रिका के खबर के मुताबिक महेश्वर में हुई मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक में यह फैसला लिया गया है कि तबादला नीति बाद में लाई जाएगी लेकिन मंत्री अपने संबंधित विभाग में तबादले कर सकेंगे। वही आपको बता दें कि मंत्रियों को यह भी पावर दिया गया है कि वह विशेष परिस्थिति में अपने विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का ट्रांसफर कर सकते हैं । विशेष परिस्थितियों में ही सही लेकिन अब मंत्रियों को तबादले का पावर मिलने से उन सरकारी अधिकारी-कर्माचारियों की उम्मीद जगी है जो लंबे समय से ट्रांसफर कराने के लिए प्रयास कर रहे थे।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें