By
On:

Mp News:सुप्रीम कोर्ट ने अजयसिंह के खिलाफ चुनाव याचिकायें खारिज की

Mp News:सुप्रीम कोर्ट ने अजयसिंह के खिलाफ चुनाव याचिकायें खारिज ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:सुप्रीम कोर्ट ने अजयसिंह के खिलाफ चुनाव याचिकायें खारिज की

 

Mp News:सर्वोच्च न्यायालय ने चुरहट विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक अजयसिंह के पक्ष में फैसला देते हुए उनके खिलाफ दायर चुनाव याचिकायें खारिज कर दी हैं| जस्टिस सूर्यकांत तथा जस्टिस एन. कोटेश्वर सिंह की खंडपीठ ने प्रकरण का गहन परीक्षण करने बाद मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के निर्णय को यथावत रखते हुए लिखा है कि हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई मामला नहीं बनता है इसलिए चुनाव याचिकायें खारिज की जाती हैं| इसके साथ ही इस संबंध में यदि अन्य कोई आवेदन लम्बित हैं तो वे भी इस निर्णय के अनुरूप खारिज माने जायेंगे|

Mp News:उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने पूर्व में अजयसिंह के खिलाफ दायर चुनाव याचिकायें खारिज कर दी थीं| इसके बाद हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ रामगरीब तथा अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर की थी|

Mp News:विगत विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार शरदेन्दु तिवारी ने कांग्रेस उम्मीदवार अजयसिंह द्वारा दिए गये शपथ पत्र में आपत्ति दर्ज की थी जिसे जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरस्त कर दिया था| उन्होंने अजयसिंह के शपथ पत्र को वैध करार दिया था| बाद में कांग्रेस प्रत्याशी अजयसिंह ने भारी बहुमत से जीत हासिल की थी| इसके बाद शपथ पत्र संबंधी आपत्तियों तथा अन्य बिन्दुओं को लेकर रामगरीब और राकेश कुमार पांडे द्वारा मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में याचिकायें दायर की गई थीं| हाईकोर्ट ने दोनों याचिकाओं को ख़ारिज करते हुए कहा था कि याचिका में उठाए गए आधार, कानून के तय प्रावधानों के अनुरूप नहीं हैं|

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें