By
On:

Mp News:नर्मदा किनारे पहुंचे हाथी की अचानक मौत, वन विभाग और लोगों का जमावड़ा

Mp News:नर्मदा किनारे पहुंचे हाथी की अचानक मौत, वन विभाग ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:नर्मदा किनारे पहुंचे हाथी की अचानक मौत, वन विभाग और लोगों का जमावड़ा

 

Mp News:मंडला। जिले के माहिष्मती घाट नर्मदा तट पर एक हाथी की अचानक मौत होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, यह हाथी गजानन दर्शन के नाम पर कुछ स्थानीय लोगों और उनके सहयोगियों के साथ घूमता था और लोगों से दान दक्षिणा एकत्रित किया करता था। घटना की जानकारी मिलते ही नर्मदा तट पर वन विभाग के अधिकारी और स्थानीय लोग एकत्रित हो गए। हाथी की मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है। इस हाथी को धार्मिक आयोजनों और गजानन दर्शन के दौरान इस्तेमाल किया जाता था, जिससे श्रद्धालु इसे पूजनीय मानते थे। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे घटनास्थल पर भीड़ न लगाएं और वन विभाग को अपना कार्य करने दें। इस दुखद घटना ने हाथी के प्रति लोगों के जुड़ाव और श्रद्धा को उजागर किया है।

Mp News:जानकारों का कहना है कि हाथियों को गांव-शहरों में लेकर घूमना और उनके माध्यम से पैसा इकठ्ठा करना न केवल वन्यजीव संरक्षण कानूनों का उल्लंघन है, बल्कि यह जानवरों के प्रति अमानवीय व्यवहार भी है। यह प्रथा हाथियों के स्वाभाविक जीवन और उनकी देखभाल की जरूरतों की अनदेखी करती है। ऐसे मामलों में प्रशासन को सख्त कदम उठाने चाहिए। वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत हाथियों का अवैध उपयोग और उनके शोषण पर रोक लगानी चाहिए। साथ ही, इन हाथियों की सुरक्षा और पुनर्वास के लिए कदम उठाए जाने चाहिए।

Mp News:हाथी जैसे बुद्धिमान और संवेदनशील जीव को धार्मिक आस्थाओं या दान- दक्षिणा के नाम पर इस्तेमाल करना न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि समाज के नैतिक मूल्यों के भी विपरीत है। प्रशासन को इस पर तत्काल कार्रवाई कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हाथियों को उनके प्राकृतिक वातावरण में संरक्षित रखा जाए और उनके साथ किसी भी प्रकार का अमानवीय व्यवहार न किया जाए।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें