Mp News: महिला बाल विकास द्वारा ऐसा भ्रष्टाचार कि एक चम्मच की कीमत हो गई 810 रुपए
Mp News:सिंगरौली जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग और जिला प्रशासन की मिलीभगत से सरकारी धन के दुरुपयोग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है मिडिया रिपोर्ट के अनुसार जिले की 1500 आंगनबाड़ीयो के लिए खरीदी गई सामान्य वस्तओ जग चम्मच और सर्मिग स्पून की कीमतों को क ई गुना बढ़ाकर 4.98 करोड़ रुपए में खरीदा गया यह मामला न केवल भ्रष्टाचार को उजागर करता है बल्कि गरीब बच्चों के पोषण और संसाधनों के अधिकार में सेंध लगाने का भी प्रमाण है ।
बाजार में 200-300की वस्तु 800-1348रु में खरीदी गई
Mp News:सुत्रो से जानकारी के अनुसार आंगनबाड़ीयो के लिए 3100जग6200सर्मिग स्पून और 46.500चम्मच खरीदी गई आमतौर पर ये वस्तुएं बाजार में200-300रपये में उपलब्ध होती है लेकिन विभाग ने इनका दाम इतना बड़ा दिया कि एक चम्मच के लिए 810रुप ऐ में एक सर्मिग स्पून के लिए 1348रु ओर एक जग लिए 1247रु का भुगतान किया गया खास बात यह है की यह सभी वस्तुएं अनब्रांडेड थी जिसकी कीमत काफी कम होती है।
कांग्रेस पार्टी सिंगरौली जिले के प्रभारी कविता पांडे ने भाजपा के ऊपर लगाया आरोप
Mp News:सिंगरौली में कुपोषण के बच्चे हो रहे हैं कुपोषण के शिकार प्रदेश में नंबर वन बना हुआ है सिंगरौली आंगनबाड़ियों के लिए बर्तन खरीदी में करोड़ों रुपए का घोटाला कांग्रेस पार्टी सिंगरौली जिले की प्रभारी कविता पांडे ने प्रेस वार्ता कर जानकारी
Mp News:भाजपा के ऊपर लगाया आरोप कुपोषण के छोटे बच्चे हो रहे हैं शिकार मध्य प्रदेश नंबर वन बना हुआ है लेकिन सिंगरौली जिले में 1500 आंगनबाड़ियों के लिए जो बर्तनों की खरीदी की गई उसमें करोड़ों रुपए की घोटाला की खबर आ रही है मैं कविता पांडे कांग्रेस प्रभारी जिला सिंगरौली यहां के प्रतिनिधि से आग्रह करती हूं कि जिन्होंने बच्चों का मुंह का निवाला छीना है उनके ऊपर कारवाई हो कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले जिन्हें छोटे बच्चों को मुख से खाने का निवाला छीना है प्रदेश के मुखिया चुप्पी साधकर इनके ऊपर कार्रवाई करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी करेगी उग्र आंदोलन