अजीब मामला : पागल कुत्ते ने भैंस को काटा, अब दूध पीने वाले इंजेक्शन लगवाने पहुंच रहे है अस्पताल
Mp News: एमपी अजब है तो ग्वालियर गजब है और गजब है ग्वालियर में होने वाले कारनामे ऐसा ही एक मामला ग्वालियर के डाबरा क्षेत्र में देखने को मिला जब एक पागल कुत्ते रहे एक भैंस को काट लिया तो उसका दूध पीने वाले अपने आप को इंजेक्शन लगवाने के लिए अस्पताल पहुंच गए हालांकि स्वास्थ्य विभाग की माने तो कुत्ते के काटने से उसे भैंस का दूध पीने वालों को रेबीज का किसी तरह का खतरा नहीं है फिर भी लोग खुद को बचाने के लिए इंजेक्शन लगवाने पहुंच गए जो कि दिनभर चर्चाओं का विषय रहा।
Mp News:मध्य प्रदेश के ग्वालियर में इन दोनों डॉग बाइट के केस में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि रोजाना तीन से चार सैकड़ा लोग कुत्तों के काटने का शिकार हो रहे हैं।बेटा रोज भी यह आंकड़ा लगभग चार सैकड़ा लोगों की संख्या को पार कर चुका था जो लोग एंटी रेबीज से बचने के लिए अस्पतालों में इंजेक्शन लगवाने पहुंचे थे स्थिति यह है कि अब लोगों का अपने घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है क्योंकि कई बार कुत्तों की बढ़ती आबादी के चलते जैसे ही कुत्तों के परिवार और उन्हें खुद को इंसानों से खतरा महसूस होता है तो वह तत्काल हमला कर देते हैं जिसका काम है आज लोगों को इंजेक्शन लगाकर चुकाना पड़ता है।शहर में बढ़ती जा रही है इस समस्या पर नगरी प्रशासन की अगर बात करें तो किसी भी तरह का कोई ध्यान नगरीय प्रशासन की जिम्मेदार नहीं दे रहे हैं
Mp News:वही संबंध में जब बात करने का भी प्रयास किया जाए तो नगरी प्रशासन की आल्हा अधिकारी जवाब देने से ही बचते नजर आते हैं। वही मीडिया का सामना करने से भी वह पीछे हटते हुए नजर आते हैं।
Mp News:बीते रोज लगभग 15 लोग ग्वालियर के मुरार अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने रेबीज डॉट लगवाने की मांग की तो जब डॉक्टर ने पूछा तो अलग ही बात सामने आए इस दौरान सुनने को मिला कि उन्हीं के घर के पास जहां वे एक भैंस का दूध लेने जाते हैं उसे कुत्ते ने काट लिया था जिसका दूध वह और उनके परिवार इस्तेमाल करता है
Mp News: उन्हें किसी भी तरह का खतरा न हो इसके लिए सावधानी बरते हुए पहले ही वह इंजेक्शन लगवाने के लिए आए हैं।इस सम्बन्ध में स्वस्थ विभाग के डॉक्टरों की माने तो उनका कहना है कि डब्लूएचओ की गाइड लाइन के अनुसार यदि किसी दुधारू पशु को कुत्ते ने काट लिया है।उसके दूध का सेवन करने वाले कोई किसी प्रकार की परेशानी या खतरा नहीं होता है।