By
On:

Mp News: मृदुभाषी विधायक को आया गुस्सा, SDM से कहा आपको बीस बार बोला हटा दीजिए इन्हें

मृदुभाषी विधायक को आया गुस्सा, SDM से कहा आपको बीस ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

मृदुभाषी विधायक को आया गुस्सा, SDM से कहा आपको बीस बार बोला हटा दीजिए इन्हें

मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक ने SDM के सामने पटवारी को जमकर फटकार लगाई। ग्रामीणों की शिकायत पर विधायक जी गुस्सा हो गए। वहीं बीजेपी MLA ने हल्का पटवारी को हटाने के निर्देश भी दिए है। इसका वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो 10 जनवरी का बताया जा रहा है।

Mp News:दरअसल, जहां मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें गांव के लोगों ने पटवारी जगदीश पटेल की शिकायत विधायक से की। ग्रामीणों ने कहा कि पटवारी हमारा काम नहीं करते हैं, हल्के में भी नहीं रहते हैं।और हमें काम करवाने के लिए सीधी जाना पड़ता है। इसके बाद उन्होंने पटवारी से यह पूछा तो पटवारी भी अनर्गल जवाब देने लगे। पटवारी की बात सुनते ही विधायक सिहाबल विश्वामित्र पाठक को जमकर गुस्सा आया और उन्होंने सैकड़ो लोगों के सामने एसडीएम को जमकर फटकार लगा दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

Mp News:इस पर सिहावल से बीजेपी विधायक विश्वामित्र पाठक ने एसडीएम के सामने तहसीलदार, पटवारी और अन्य अधिकारियों के प्रति गुस्से में नजर आए। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहां कि जनता जनार्दन का काम निष्पक्षता पूर्ण होना चाहिए, नहीं तो यह बर्दाश्त से बाहर है। विधायक विश्वामित्र ने एसडीएम एसपी मिश्रा से कहा कि हल्का पटवारी को तत्काल यहां से हटवाइए।

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें