Mp News: SDM ने किया मोहनी देवी स्टेडियम का निरीक्षण
Mp News:अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेश द्विवेदी ने गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मुख्य समारोह संबंधी तैयारियों का चुरहट स्थित मोहनी देवी स्टेडियम का स्थल निरीक्षण किया और इससे जुड़े अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि सुनिश्चित कराएं। निरीक्षण के दौरान चुरहट नगर परिषद अध्यक्ष मोनिका विजय गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आशुतोष द्विवेदी,नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय पांडेय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी आनंद मिश्रा,समस्त पार्षद गण सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि परेड और मार्च पास्ट की रिहर्सल पूर्व से ही प्रारंभ कर दी गई है।
Mp News:SDM श्री द्विवेदी ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले अतिथियों आदि की बैठक व्यवस्था बेहतर रखी जाये, ताकि किसी को भी असुविधा न हो। इस दौरान नगर परिषद और लोक निर्माण विभाग को आपसी समन्वय कर बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में राजस्व, पुलिस, जनसम्पर्क, एवं विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।