By
On:

Mp News:कमर्जी में स्कूल वैन और बाइक की भिड़ंत, पांच लोग घायल

Mp News:कमर्जी में स्कूल वैन और बाइक की भिड़ंत, पांच ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:कमर्जी में स्कूल वैन और बाइक की भिड़ंत, पांच लोग घायल

Mp News:सीधी जिले के कमर्जी क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूल वैन और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Mp News:घटना शाम करीब 4:00 बजे की है, जब जीवन ज्योति स्कूल पटपरा की वैन बच्चों को छोड़कर वापस लौट रही थी। तभी विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और वैन दोनों को काफी नुकसान हुआ और सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

Mp News:घायलों में स्कूल के छात्र शिवम तिवारी और रविंद्र तिवारी सहित दो अन्य बच्चे शामिल हैं। वहीं, बाइक चला रहे संजय मिश्रा को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई

Mp News:कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह ने जानकारी दी कि दुर्घटना बाइक क्रमांक MP53 JD 1445 और स्कूल वैन MP17 BA 1003 के बीच हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

Mp News:इस सड़क हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों के पालन पर जोर देने की मांग की है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें