By
On:

Mp News:आर आई साहेब को रिश्वत लेना पड़ गया भारी,लोकायुक्त ने 14000 लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

आर आई साहेब को रिश्वत लेना पड़ गया भारी,लोकायुक्त ने ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

आर आई साहेब को रिश्वत लेना पड़ गया भारी,लोकायुक्त ने 14000 लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

Mp News:एमपी के रीवा में राजस्व निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार” आज ईओडब्ल्यू टीम रीवा ने सतना जिले की बिरसिंहपुर तहसील के भ्रष्ट आरआई अजय सिंह को 14,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

Mp News:उक्त आरआई एक किसान से जमीन का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था. सतना जिले के ग्राम बिरसिंहपुर निवासी रमेश पांडे पेशे से किसान हैं, जिन्होंने एक माह पूर्व तहसील में अपनी जमीन का सीमांकन कराने के लिए आवेदन किया था, लेकिन आरआई अजय सिंह सीमांकन के एवज में उक्त शिकायतकर्ता से 40,000 रुपए की रिश्वत मांग रहे थे.

Mp News:दबाव में आकर शिकायतकर्ता रमेश पांडे ने पहले 6000 रुपए तथा फिर 20,000 रुपए की रिश्वत पटवारी तथा आरआई अजय सिंह को दी थी. आज शेष 14,000 रुपए की रिश्वत लेते ही आरआई अजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. शिकायतकर्ता को सर्किट हाउस सतना बुलाकर ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने आरआई अजय सिंह को 14,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.

Mp News:उपरोक्त सम्पूर्ण कार्रवाई में सराहनीय भूमिका निभाने वाले टीम सदस्यों में उप पुलिस अधीक्षक किरण कीरो, निरीक्षक मोहित सक्सेना, उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, उप निरीक्षक (ए) संतोष पाण्डेय, प्र.आर .पुष्पेन्द्र पटेल, प्र.आर. सत्यनारायण मिश्रा, प्र आर . कुलभूषण द्विवेदी, प्र आर. घनश्याम त्रिपाठी, प्र आर . पूर्णिमा सिंह, प्र आर . धनंजय अग्निहोत्री, प्र आर (चालक) ओमकार शुक्ला, आरक्षक (चालक) संतोष मिश्रा शामिल हैं.

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें