By
On:

Mp News:रेप की आरोपी तहसीलदार पर 5 हजार का इनाम घोषित, पीड़िता का कहना है जल्दी गिरफ्तार कीजिए

  Mp News:रेप की आरोपी तहसीलदार पर 5 हजार का ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

 

Mp News:रेप की आरोपी तहसीलदार पर 5 हजार का इनाम घोषित, पीड़िता का कहना है जल्दी गिरफ्तार कीजिए 50हजार में भी दूंगी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पिछले 35 दिनों से फरार

 

Mp News:ग्वालियर -तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर ग्वालियर पुलिस अधीक्षक ने ₹5 हजार का इनाम घोषित किया है उन पर एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप है अग्रिम जमानत यशिका कोर्ट के बाद हाई कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है शत्रुघ्न सिंह चौहान पर 5 हजार का इनाम घोषित कर दिया गया है आगे गिरफ्तारी का भी प्रयास जारी रहेगा

 

Mp News:पुलिस तो पुलिस दुष्कर्म पीड़िता का कहना है कि आरोपी शत्रुघ्न सिंह चौहान को गिरफ्तार करने वाले को मैं स्वयं अपनी तरफ से ₹50हजार का इनाम दूंगी इसके लिए चाहे मुझे अपना घऱ ही क्यों ना बेचना पड़े पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इनाम की घोषणा होने के बाद अब तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर गिरफ्तारी के बादल मंडराने लगे हैं पुलिस अधिकारियों का कहना है जल्द पुलिस को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा

 

Mp News:आपको बता दें उच्च न्यायालय की एकल पीठ में जमानत याचिका खारिज कर दी है इससे पहले जिला कोर्ट में भी तहसीलदार की जमानत याचीका को खारिज किया जा चुका है कोर्ट में पीड़िता के वकील ने तहसीलदार की चार पत्नी होने और उसके आपराधिक रिकार्ड को पेश करते हुए जमानत न देने का विरोध किया है पीड़िता के वकील का कहना है की जमानत मिलने पर आरोपी साक्ष्य मिटा सकता है

 

Mp News:ग्वालियर की पड़ाव थाना महिला पुलिस ने पूर्व तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर एक महिला ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था दुष्कर्म का कि दर्ज होने के बाद से ही तहसीलदार चौहान फरार हो गए आरोपी ड्यूटी पर भी उपस्थित नहीं हो रहा है मामला दर्ज हुई आज लगभग 35 दिन हो गए हैं जिला कोर्ट से भी अग्रिम जमानत आज का खारिज हो गई है आरोपी ने उसके बाद हाईकोर्ट की शरण ली और वहां पर याचिका दायर की आरोपी पक्ष की ओर से तर्क दिया गया कि पीड़िता पहले अमित यादव पर भी दुष्कर्म का कि दर्ज कर चुकी है इसके बाद राजीनामा भी किया जा चुका है

 

Mp News:तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर महिला ने ब्लैकमेलिंग के लिए केस दर्ज कराया है पीड़िता की ओर से अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर ने तर्क दिया था कि शत्रुघ्न सिंह चौहान ने पीड़िता के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था उसने चार-चार शादियां की पीड़िता के वकील के द्वारा कोर्ट में यह भी कहा गया कि आरोपी का आपराधिक रिकार्ड काफी लंबा है और 16 मामले अब तक दर्ज हैं जिसके बाद जस्टिस ने अग्रिम जमानत देने से साफ इनकार कर दिया

 

Mp News:आपको बता दे वर्तमान में आरोपी तहसीलदार पर ₹5 हजार का इनाम घोषित है दुष्कर्म पीड़िता ने घोषणा की है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए पुलिस ₹5 हजार इनाम देगी और दुष्कर्म पीड़िता खोजने वाले को ₹50 हजार इनाम के रूप में देगी चाहे उसके लिए उसे अपना मकान ही क्यों ना बेचना पड़े पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया है कि पुलिस तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान को गिरफ्तार नहीं कर रही है क्योंकि मामला दर्ज हुए लगभग 35 दिन हो चुके हैं उसका कहना है महिला थाना पुलिस आरोपी को नहीं पक़ड़ रही है उसकी केस फाइल जिले की क्राइम ब्रांच को दी जाए क्राइम ब्रांच आरोपी को गिरफ्तार कर सकती है

 

(आरोपी तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर यह 16 प्रकरण है दर्ज )

क्या था पूरा मामला

Mp News:ग्वालियर शहर की थाटीपुर एरिया में रहने वाली 34 वर्षीय महिला ने तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाते हुए दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था पीड़िता ने बताया कि वह भिंड की रहने वाली है साल 2005- 2006 में उसकी शादी हुई थी 2 साल बाद उसके पति का देहांत हो गया था साल 2008 में शत्रुघ्न सिंह चौहान का उसके जेठ के पास आना-जाना था इसके बाद उन्होंने मेरे जेठ को धंधे में फायदा पहुंचाना की बात को लेकर जबरन मुझे हासिल किया 10 अगस्त 2008 को भिंड मानगढ़ महिला के घर आकर रात उससे शादी का झांसा देकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए उसके बाद मुझे शादी का वादा करके शारीरिक संबंध बनाने लगे

 

Mp News:इसी बीच में नायब तहसीलदार बन गई इसके बाद वह लगातार मेरा शारीरिक शोषण करते रहे साल 2010 में रतनगढ़ माता मंदिर पर मांग में सिंदूर भरकर मुझसे शादी की नौटंकी की इसके बाद जहां-जहां पोस्टिंग रही वहां वहां रखा और संबंध बनाए मेरा खर्चा भी उठाया महिला का यह भी आरोप है इसके बाद साल 2014 में उसने एक बेटे को जन्म दिया जिसका डीएनए टेस्ट कभी भी कर सकते हैं इसके बाद ग्वालियर कि महिला थाने में 15 जनवरी की रात तहसीलदार शत्रुघ्न सिंह चौहान के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की धारा के तहत मामला दर्ज कराया गया

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें