By
On:

Mp News:जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी द्वारा ध्वजारोहण करने पर विरोध 

जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी द्वारा ध्वजारोहण करने ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी द्वारा ध्वजारोहण करने पर विरोध

अभी हाल में EOW में हुआ था कुलगुरु के खिलाफ मामला दर्ज

Mp News:ग्वालियर।ग्वालियर में NSUI कार्यकर्ताओं ने कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी पर FIR दर्ज होने के बाद उनके द्वारा झंडावंदन का विरोध किया है।शनिवार शाम ही NSUI के जीवाजी कैंपस अध्यक्ष पारस यादव ने ऐलान किया था कि वह विरोध करेंगे।26 जनवरी की सुबह जीवाजी यूनिवर्सिटी में झंडावंदन का कार्यक्रम चल रहा था।इस दौरान छात्र नेता पारस यादव अपने साथियों के साथ पहुंचा और विरोध किया।जीवाजी यूनिवर्सिटी में पहले से ही तैनात पुलिस फोर्स ने छात्र नेता को समझाया, लेकिन जब वह जबरन अंदर जाने लगा तो पुलिस ने उसे हिरासत में लिया है।जिसके बाद शांतिपूर्ण ढंग से ध्वजारोहण किया गया है।

Mp News:ग्वालियर की जीवाजी विश्वविद्यालय में 26 जनवरी की सुबह गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा था।जैसे ही कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी को मंच पर आकर ध्वजारोहण करने के लिए आमंत्रित किया गया वहां मौजूद NSUI छात्र नेताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया।हालांकि छात्र नेता अंदर नहीं पहुंच पाए थे।एक दिन पहले ही NSUI के जीवाजी यूनिवर्सिटी कैंपस अध्यक्ष पारस यादव ने चेतावनी दी थी कि कुलगुरु जिन पर EOW में गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है, उन्हें ध्वजारोहण नहीं करने देंगे।

Mp News:यह भारत के राष्ट्रीय तिरंगा और शान के खिलाफ होगा।NSUI लगातार कुलपति प्रो अविनाश तिवारी के खिलाफ अभियान चला रही है।इस चेतावनी के बाद बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स जेयू के सभी गेट पर मौजूद था।जैसे ही सुबह NSUI छात्र नेता पारस यादव अपने साथियों के साथ जीवाजी यूनिवर्सिटी पहुंचा, वहां पहले से मौजूद पुलिस ने उसे रोकना चाहा।इस पर छात्र नेता ने हंगामा खड़ा कर दिया और नारेबाजी शुरू कर दी।जिसके बाद पुलिस ने तत्काल उसे उसके साथियों सहित हिरासत में लिया और विश्वविद्यालय थाना भेज दिया।

Mp News:जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलगुरु प्रोफेसर अविनाश तिवारी पर हाल ही में EOW में मामला दर्ज किया गया है।उन पर गंभीर आरोप है कि मुरैना के झुंडपुरा कॉलेज की संबद्धता में उन्होंने लापरवाही बरती।कॉलेज जिसका कोई अस्तित्व ही नहीं है उसको संबद्धता दी।NSUI नेताओं का कहना है कि जिस व्यक्ति पर आपराधिक मामला दर्ज है वह ध्वजारोहण करेगा तो तिरंगा का अपमान होगा।

Mp News:मामले में विश्वविद्यालय थाना में छात्र नेता पारस यादव का नजरबंद किया गया है।यादव का कहना है कि जेयू के कुलगुरु प्रो. अविनाश तिवारी पर EOW में 420 सहित अन्य गंभीर धाराओं में अपराध पंजीबद्ध हुआ है।वे आरोपी हैं, ऐसी स्थिति में आज 26 जनवरी को कुलगुरु के द्वारा विवि कैंपस में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तो हमने विरोध किया, जिस पर हमें विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें