नकली डीईएफ यूरिया लिक्विड फैक्ट्री पर पुलिस की कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
Mp News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में नकली डीईएफ (डीजल एग्जॉस्ट फ्लूइड) यूरिया लिक्विड तैयार करने वाली अवैध फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकली डीईएफ लिक्विड, उपकरण और कच्चा माल बरामद किया गया। पुलिस ने फैक्ट्री संचालक एजाज उर्फ बाबू खान को गिरफ्तार कर लिया है।
मुलताई थाना क्षेत्र के परमंडल गांव में एक खेत में यह अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी। लंबे समय से चल रहे इस गोरखधंधे की सूचना पर पुलिस ने सोमवार शाम कार्रवाई की। फैक्ट्री में बड़े ब्रांड्स के नाम का उपयोग कर नकली डीईएफ यूरिया तैयार किया जा रहा था।
बैतूल एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि बीएस-6 वाहनों में उपयोग होने वाले डीईएफ यूरिया की नकली पैकेजिंग कर इसे बेचा जा रहा था। नकली उत्पाद पर्यावरण के लिए हानिकारक होने के साथ ही वाहनों के इंजन को भी नुकसान पहुंचा रहा था।
Mp News: पुलिस ने छापेमारी के दौरान मिक्सर मशीन, आरओ प्लांट, डीएम प्लांट, यूरिया खाद, कैमिकल्स और अन्य उपकरण जब्त किए। कुल जब्त सामग्री की कीमत लगभग 4.42 लाख रुपए आंकी गई है। इसके अलावा एक अन्य स्थान पर छापा मारकर 330 बाल्टियां भी बरामद की गईं।
मुंबई निवासी अजय कुमार, जो गल्फ ऑयल और टाटा मोटर्स के जांच अधिकारी हैं, ने 13 जनवरी को मुलताई थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में कहा गया था कि नकली डीईएफ यूरिया लिक्विड की बिक्री से वाहनों के इंजन खराब हो रहे हैं।
Mp News: पुलिस ने आरोपी एजाज उर्फ बाबू खान के खिलाफ धारा 318(4) बीएनएस, 3/7 ईसी एक्ट और 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। नकली उत्पादों की बिक्री से जुड़े अन्य लोगों की पहचान और जांच जारी है।
एसपी निश्चल एन झारिया ने कहा कि नकली डीईएफ यूरिया के कारोबार को खत्म करने के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस मामले में अन्य संभावित ठिकानों पर भी जांच की जा रही है।