By
Last updated:

Mp News:ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर रील बनाना लड़की को पड़ गया भारी, मामला दर्ज, जाने क्या है स्टोरी 

Mp News:ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर रील बनाना ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:ओवैसी के 15 मिनट वाले बयान पर रील बनाना लड़की को पड़ गया भारी, मामला दर्ज, जाने क्या है स्टोरी

छात्रा के पोस्ट से बावल. ओवेसी के 15 मिनट वालें बयान पर लिप्सिंग करके बनाई रील और हिंस्टाग्राम में कर दिया पोस्ट. कमेंट कर लोगो ने सुनाई खरी खोटी. मामला दर्ज

Mp News:रीवा। अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की एक छात्रा के पोस्ट से बवाल खड़ा हो गया. ABVP का आरोप है की छात्रा ने ओवैसी के 15 मिनट वालें विवादित बयान के साथ खुद का विडियो शूट करके एक विडियो एडिट किया और उस विडियो को हिंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया. देखते ही देखते छात्रा के द्वारा किया गया पोस्ट तेजी से वायरल हो गया जिसके बाद विवाद की स्थिती निर्मित हो गई. समाज सेवी संगठनों ने सोशल मीडिया में ही छात्रा को खूब खरी खोटी सुनाई. देर रात ABVP संगठन के पदाधिकारियो में विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाते हुए छात्रा के द्वारा भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप लगाते हुए उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

APSU की BA की छात्रा के विवादित पोस्ट से बवाल

Mp News:शोशल मीडिया में विवादित पोस्ट करके बुरी तरह फंसी अल्फिया खान अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में BA की छात्रा है बीते दिनों छात्रा ने हिंस्टाग्राम में एक पोस्ट किया था पोस्ट जमकर वायरल हुआ छात्रा अल्फिया ने अपना खुद का एक वीडियो शूट किया और ओवैसी के 15 मिनट वालें विवादित और भड़काऊ बयान पर लिप्सिंग करके खुद का वीडियो शूट किया और वीडियो को एडिट करके उसे हिंस्टाग्राम में पोस्ट कर दिया. छात्रा के द्वारा किया गया पोस्ट तेजी के साथ वायरल हुआ वायरल हुए पोस्ट को 3 घंटो के दरमियान तकरीबन 10 लाख से ज्यादा व्यूज भी मिले लेकीन कई लोगो ने पोस्ट को विवादित बताते हुए कमेंट करते हुए नाराजगी जताई और कमेंट में हर खूब खरी खोटी सुनाई.

ओवेसी के विवादित बयान के ऑडियो पर बनाई थीं खुद की रील

Mp News:देर रात ABVP संगठन के पदाधिकारीयो ने विश्वविद्यालय थाना पहुंचकर छात्रा अल्फिया खान पर विवादित पोस्ट शेयर करने पर अपना विरोध जताते हुए छात्रा के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज करके कड़ी कार्रवाई की मांग की है. एबीवीपी के पदाधिकारियों का आरोप है की छात्रा ने विश्विद्यालय के परीक्षा हॉल में बैठकर इस तरह का विवादित वीडियो बनाया और उसे शोशल मीडिया ने पोस्ट किया है इस तरह के वीडियो से आपसी सौहार्द बिगड़ता है मेरी मांग है की छात्रा के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए.

 

विवाद बढ़ता देख छात्रा जारी किया वीडियो मांगी माफी

 

Mp News:वहीं पोस्ट वायरल होने के बाद जब विवाद की स्थिती निर्मित हुई तो छात्रा अल्फिया खान ने खुद का एक और वीडियो जारी किया जिसमें उसने माफी मांगी है उसका कहना है की किसी की भी भावनाओ को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से उसने पोस्ट शेयर नही किया था लेकीन अगर उसके पोस्ट से किसी को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए वह क्षमा प्रार्थी है आगे से वह इस तरह के पोस्ट वायरल नही करेंगी इसके साथ ही मैंने हाल ही विवादित पोस्ट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिए है.

 

BNS की धराओं के तहत प्रकरण दर्ज : एसपी विवेक सिंह

 

Mp News:विवादित पोस्ट को लेकर एसपी विवेक सिंह का कहना है की शिकायत प्राप्त हुइ थी जिसमे विश्व विद्यालय की छात्रा अल्फिया खान के द्वारा पोस्ट शेयर की गई थी. मामले पर BNS की धारा के तहत विश्वविद्यालय थाना में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. आगे की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अधार पर कार्रवाई की जाएगी. एसा प्रतीत होता हे की छात्रा ने व्यूज बढ़ाने के लिऐ इस तरह की पोस्ट शेयर किया होगा.

 

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें