By
On:

Mp News:उड़ैसा सचिव सुनील सिंह निलंबित,मारपीट के आरोप में की गई कार्यवाही

Mp News:उड़ैसा सचिव सुनील सिंह निलंबित,मारपीट के आरोप में की ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:उड़ैसा सचिव सुनील सिंह निलंबित,मारपीट के आरोप में की गई कार्यवाही

Mp News:सीधी। जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ैसा में पदस्थ सचिव सुनील सिंह को निलंबित कर दिया गया है उनके ऊपर यह कार्यवाही मारपीट की घटना में संलिप्प्ट पाए जाने के कारण की गई

Mp News:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी द्वारा जारी आदेश क्रमांक 566/सचिव स्थापना/ जिला पंचायत/ 2025 दिनांक 22/01/2025 मैं आदेशित किया गया है कि ग्राम पंचायत उड़ैसा में पदस्थ सचिव सुनील सिंह चौहान द्वारा दिनांक 20 जनवरी 2025 को प्रकाशित खबर के मुताबिक मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था जिसके विरुद्ध जमोडी थाने में दर्ज प्रकरण क्रमांक 43/25 के अंतर्गत धारा 296, 115(2),351(2),351(3), भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया था जहां से जेल भेज दिया गया था

Mp News:मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि पंचायत सचिव का यह कार्य कर्तव्य निष्ठा के प्रति प्रतिकूल व दंडनीय अपराध है इसलिए मध्य प्रदेश पंचायत सेवा नियम 2011 के नियम 7 के प्रावधानों के तहत ग्राम पंचायत उड़ैसा तथा अतिरिक्त प्रभार ग्राम पंचायत कोचिला के सचिव सुनील सिंह को निलंबित कर जनपद पंचायत सीधी में अटैच किया गया है। उल्लेखनीय कि पंचायत सचिव द्वारा गोपाल दास मंदिर के पास आदित्य पति त्रिपाठी के साथ दिनांक 20 जनवरी 2025 को अपने साथियों के साथ मिलकर गंभीर रूप से मारपीट की गई थी जिसका वीडियो भी सामने आया है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें