By
Last updated:

Mp News:घोटाले का नया अंदाज :कुत्तों के नसबंदी के नाम पर घोटाला

घोटाले का नया अंदाज :कुत्तों के नसबंदी के नाम पर ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

घोटाले का नया अंदाज :कुत्तों के नसबंदी के नाम पर घोटाला

Mp News:घोटाले का नया अंदाज :कुत्तों के नसबंदी के नाम पर घोटाला

Mp News:नीमच नगरपालिका में चौंकाने वाला घोटाला सामने आया है, जिसमें कागजों में ही 5219 कुत्तों की नसबंदी दिखाकर संबंधित कंपनी को 32 लाख रुपये का भुगतान कर दिया गया। इस अनियमितता को देखते हुए अब नगरपालिका ने नसबंदी प्रक्रिया की निगरानी के लिए 15 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। साथ ही ऑपरेशन थिएटर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

Mp News:गौरतलब है कि 2022-23 में ‘द केयर ऑफ एनिमल एंड सोसायटी, रीवा’ को कुत्तों की नसबंदी का ठेका दिया गया था। ठेकेदार ने 5219 कुत्तों की नसबंदी करने का दावा किया और इसके बदले 32 लाख रुपये ले लिए। हैरानी की बात यह है कि न तो इसकी वीडियोग्राफी कराई गई, न ही ऑपरेशन के प्रमाण के तौर पर उनके ऑर्गन्स सुरक्षित रखे गए। अब इस घोटाले की चर्चा हर तरफ हो रही है और अधिकारी केवल जांच की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं।

Mp News:जब शहर में आवारा कुत्तों की संख्या में कोई कमी नहीं आई, तो नगरपालिका ने दोबारा टेंडर निकाला और फिर से उसी कंपनी को ठेका दे दिया, जिस पर पहले घोटाले के आरोप लगे थे। अब 2300 कुत्तों की नसबंदी के लिए 30 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस बार प्रति कुत्ते 1297 रुपये की दर से भुगतान किया जाएगा, जबकि पिछली बार 696 रुपये प्रति नसबंदी का भुगतान हुआ था। एक सर्वे के अनुसार, शहर में अभी भी 5000 आवारा कुत्ते हैं। पूर्व में हुई नसबंदी पर उठे सवालों के कारण इस बार नगरपालिका ने निगरानी बढ़ा दी है।

 

Mp News:खैर घोटाले को रोकने के लिए कदम उठाए गए हैं। जिसमें 15 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमें डॉक्टर, समाजसेवी, अधिकारी और पार्षद शामिल हैं। कमेटी गठित होने के बाद टीम द्वारा ऑपरेशन थिएटर और कुत्तों को रखने की जगह पर 14 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरों का लिंक सभी सदस्यों को दिया गया है, ताकि वे कभी भी निगरानी कर सकें। वहीं नर कुत्तों के प्राइवेट पार्ट और मादा के गर्भाशय को सुरक्षित रखने के आदेश दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि जीपीएस सिस्टम के जरिए यह ट्रैक किया जा रहा है कि कुत्तों को कहां से उठाया गया है।

 

Mp News:मामले को लेकर नगरपालिका नीमच के सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने स्वीकार किया कि पूर्व में गड़बड़ी हुई थी, लेकिन इस बार पारदर्शिता से काम किया जा रहा है। सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जा रही है, और कलेक्टर जांच कर सकते हैं। वहीं नगरपालिका नीमच के एक पार्षद हरगोविंद दीवान ने कहा कि पूर्व की नसबंदी प्रक्रिया में घोटाला हुआ था और इसमें शामिल दोषियों पर कार्रवाई जरूरी है। अब देखना यह होगा कि इस बार नसबंदी प्रक्रिया कितनी पारदर्शी होती है, या फिर एक और घोटाला सामने आता है

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें