By
On:

Mp News: नरसंहार – 4 लोगों की हत्या कर भागे आरोपी पचमढ़ी से गिरफ्तार

Mp News: नरसंहार – 4 लोगों की हत्या कर भागे ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News: नरसंहार – 4 लोगों की हत्या कर भागे आरोपी पचमढ़ी से गिरफ्तार

Mp News:जबलपुर के पाटन टिमरी गांव में जमीन पर कब्जा और जुआ खिलाने की बात पर उपजे विवाद में तलवार से हमला कर 4 लोगों की दिनदहाड़े नृशंस हत्या कर फरार 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबलपुर पुलिस ने मंगलवार को पचमढ़ी के एक होटल मंे ठहरे हत्यारों को दबिश देकर गिरफ्तार किया और जबलपुर लेकर पहुंची। हत्या के कारणों में तात्कालिक विवाद के साथ साथ पंचायत चुनाव के दौरान विवाद एवं रंजिश प्रमुख वजह बनी।

4 लोगों की हत्या, 2 गंभीर घायल

Mp News:दरअसल चंदन पाठक एवं मनोज साहू के बीच कुछ दिनों पूर्व विवाद हुआ था। इसी विवाद ने बाद में रंजिश का रूप ले लिया। एसपी ने मीडिया से चर्चा में बताया कि सोमवार को मनोज साहू ने अपने अन्य साथियों एवं रिश्तेदारों को घातक हथियारों से लैस होकर मौके पर बुलाकर सतीश उर्फ गुंजन पाठक उम्र 40 साल, मनीष उर्फ चंदन पाठक 34 साल पर हमला किया, तभी बीच बचाव करने पहुंचे अनिकेत दुबे 25 साल और समीर दुबे 20 साल पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया, जबकि मुकेश दुबे एवं विपिन दुबे हमले में गंभीर रूप से घायल हुये जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हत्या कर आरोपी पचमढ़ी भागे,होटल से दबोचे गए

Mp News:एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि पाटन थाने में आरोपी पप्पू उर्फ नारायण साहू, चंद्रभान साहू, दिनेश साहू, मनोज साहू, सर्वेश साहू, विवेक साहू, अमित साहू, प्रदीप साहू और संदीप नामदेव के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया कर इनकी तलाश के लिये 10 टीमें बनाई गई थी। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गये थे, जिसमें से सोमवार की रात में ही आरोपी पप्पू और चंदू साहू को पनागर से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि सात अन्य आरोपियों को मंगलवार को पचमढ़ी से गिरफ्तार किया गया।

चुनावी रंजिश के कारण हुई हत्या- एसपी

Mp News:पाठक और साहू परिवार के बीच रंजिश की वजह पंचायत चुनाव है। चुनाव में सरपंच पद के लिए साहू और पाठक दोनों परिवारों से प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हुये थे। इससे दोनों परिवारों के बीच चुनावी के दौरान विवाद हुआ था,जिसे पुलिस ने शांत करवाया दिया था। तात्कालिक रूप से चुनावी विवाद तो उस वक्त शांत हो गया था,लेकिन दोनों परिवारों के बीच अदावत शुरू हो गई। चुनावी रंजिश समय के साथ कुछ और कारण भी जुड़ते चले गये और हत्या जैसी संगीन वारदात हुई। एसपी का कहना है कि चैकी प्रभारी गणेश तोमर की लापरवाही के चलते उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया है।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें