By
On:

Mp News:तिलक में गई विवाहित महिला,सुबह पेड़ पर लटका शव मिला

Mp News:तिलक में गई विवाहित महिला,सुबह पेड़ पर लटका शव ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:तिलक में गई विवाहित महिला,सुबह पेड़ पर लटका शव मिला

Mp News:नोरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम महुरी के बिजौरा टोला में आदिवासी बैगा समाज की विवाहित महिला ने पेड़ में झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है।बताया जाता है कि गांव में किसी रिश्तेदार के यहाँ वैवाहिक कार्यक्रम था,उसी आयोजन में शामिल होने मृत महिला राधा पति अनिल बैगा उम्र 22 वर्ष गई थी,जिसके बाद से ही वापस घर नही आई,सुबह घर से कुछ दूर पेड़ पर लटकता शव मिला है।

Mp News:सूत्रों की माने तो विवाहित मृतिका का पति अनिल बैगा रोजी रोजगार के लिए महीने भर पहले दूसरे प्रदेश गुजरात गया हुआ है,जिसे इस घटना की जानकारी दी गई है।खबर है कि मृतिका का मायका भरौला में है,अभी दो साल पहले ही उसका विवाह हुआ था,ऐसे में महिला का आत्मघाती कदम उठाना बड़ा सवाल बना हुआ है।

Mp News:घटना के बाद मौके पर नोरोजाबाद पुलिस और तहसीलदार पहुंचे है और अपेक्षित ज़रूरी कार्यवाही की जा रही है।इस मामले में यह भी खास है कि महिला की मौत करीब 14 घण्टे पूर्व हो चुकी है,पर अब तक शव वाहन मौके पर नही पहुंचा है।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,वही मायका पक्ष भी इस घटना से गहरे सदमे में है।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें