By
On:

Mp News: धान खरीदी केंद्र में घटा बड़ा हादसा, जिंदा जला मजदूर हुई मौत 

धान खरीदी केंद्र में घटा बड़ा हादसा, जिंदा जला मजदूर ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

धान खरीदी केंद्र में घटा बड़ा हादसा, जिंदा जला मजदूर हुई मौत

Mp News: सीधी जिले में धान उपार्जन केंद्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जंहा शॉर्ट सर्किट के कारण बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट इतना जबरदस्त था कि मजदूर जलकर राख हो गया। ज्ञात हो कि सीधी जिले में इन दिनों हर खरीदी केंद्र में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। इसी तरह सिहावल जिले के अंतर्गत आने वाले बमुरी खरीदी केंद्र में भी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। बीती 12 और 13 जनवरी की दरमियानी रात बिहार का एक मजदूर झोपड़ी बनाकर रह रहा था।

 

Mp News: तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और उसकी जलने से मौत हो गई। बताया गया कि वहां कई मजदूर सो रहे थे और अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण कोई भी मजदूर वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका और उसका साथी मजदूर जलने से मर गया। धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि बिहार का मजदूर झोपड़ी बनाकर यही रहता था और धान भरने का काम करता था। बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें बिहार के रहने वाले पंचू कुमार महतो की मौत हो गई। जहां मैं जानकारी रात में ही सिहावल चौकी पुलिस को दी है जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है

Mp News: वहीं पूरे मामले को लेकर चौकी प्रभारी सिहावल दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना की जानकारी लगते ही हम मौके पर पहुंचे थे। प्रथम दृष्टि यह एक्सीडेंटल केस लग रहा है। बॉडी को हमने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें