धान खरीदी केंद्र में घटा बड़ा हादसा, जिंदा जला मजदूर हुई मौत
Mp News: सीधी जिले में धान उपार्जन केंद्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जंहा शॉर्ट सर्किट के कारण बिहार के एक मजदूर की मौत हो गई। शॉर्ट सर्किट इतना जबरदस्त था कि मजदूर जलकर राख हो गया। ज्ञात हो कि सीधी जिले में इन दिनों हर खरीदी केंद्र में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। इसी तरह सिहावल जिले के अंतर्गत आने वाले बमुरी खरीदी केंद्र में भी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की जा रही है। बीती 12 और 13 जनवरी की दरमियानी रात बिहार का एक मजदूर झोपड़ी बनाकर रह रहा था।
Mp News: तभी अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई और उसकी जलने से मौत हो गई। बताया गया कि वहां कई मजदूर सो रहे थे और अन्य मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन शॉर्ट सर्किट के कारण कोई भी मजदूर वहां जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका और उसका साथी मजदूर जलने से मर गया। धान उपार्जन केंद्र के प्रभारी संदीप सिंह ने बताया कि बिहार का मजदूर झोपड़ी बनाकर यही रहता था और धान भरने का काम करता था। बीती रात शॉर्ट सर्किट की वजह से झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें बिहार के रहने वाले पंचू कुमार महतो की मौत हो गई। जहां मैं जानकारी रात में ही सिहावल चौकी पुलिस को दी है जहां पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है
Mp News: वहीं पूरे मामले को लेकर चौकी प्रभारी सिहावल दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि घटना की जानकारी लगते ही हम मौके पर पहुंचे थे। प्रथम दृष्टि यह एक्सीडेंटल केस लग रहा है। बॉडी को हमने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है पूरे मामले की जांच की जा रही है।