Maihar : गलत परिणाम आने पर छात्रों ने कर दी तालाबंदी, जानिए कैसे दी चेतावनी
Mp News: मैंहर जिले के अमरपाटन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का हंगामा देखने को मिला यहा घण्टो तक महाविद्यालय में परिषद ने तालाबंद कर के रखा, छात्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा परिणाम गलत होने के वजह से आज छात्रों के द्वारा यह आन्दोलन किया गया है और मांग पत्र सौपा गया है वही महाविद्यालय के जिम्मेदारो ने जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया जिसके बाद छात्रों का यह प्रदर्शन समाप्त हुआ।
परिषद का कहना है
Mp News:विद्यार्थि परिषद के छात्र अमर सिंह बघेल ने बताया कि आज विद्यार्थी परिषद के नेतृत्व में यह आंदोलन किया गया है छात्रों की मांग है कि पिछले वर्ष के रिजल्ट नही आये हैं वो दिलाये जाए इसके साथ ही महाविद्यालय में असामाजिक तत्वों के आना जाना बंद होना चाहिए वही शौचालय व्यस्थाओं को सुसज्जित की जाने जैसी 10 मांगो को लेकर आज ज्ञापन सौंपा गया है इसके साथ ही जल्द मांग पूरा न होने पर फिर से आन्दोलन कि चेतावनी दी गई है।
भारी पुलिस बल की रही मौजूदगी
Mp News:जैसे ही तालाबंदी की सूचना थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी को मिली तो उन्होंने तत्काल पुलिस बल को महाविद्यालय में तैनात किया सड़क अवरुद्ध न करने की हिदायत भी पुलिस द्वारा दी गयी घण्टो चले इस प्रदर्शन ने छात्रो को पुलिस ने समझाइस के बाद खत्म करवाया।