By
On:

Mp News: मैंहर- मिस एमपी के खिताब जीतकर पलक ने मैंहर का नाम किया रोशन

मैंहर- मिस एमपी के खिताब जीतकर पलक ने मैंहर का ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

मैंहर- मिस एमपी के खिताब जीतकर पलक ने मैंहर का नाम किया रोशन

Mp News: मैहर जिले की बेटी पलक गुप्ता ने मिस मध्य प्रदेश 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। इंदौर के जार्डिन होटल में आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में पलक ने अपनी खूबसूरती,आत्मविश्वास और प्रतिभा से सबका दिल जीत लिया। उनकी इस सफलता से उनके ग्रह ग्राम रामनगर सहित पूरे मैहर जिले में जश्न का माहौल है। पलक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की कोच एलेसिया राउत और अंजलि राउत से प्रशिक्षण प्राप्त किया। उनकी मेहनत और मार्गदर्शन ने पलक को हर चुनौती पर विजय प्राप्त करने में मदद की।

मैंहर के रामनगर की है पलक

Mp News: पलक गुप्ता मैहर जिले के नगर परिषद रामनगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई महेंद्र गुप्ता (डाबा) की बेटी है पलक के परिवार में उनके पिता महेंद्र गुप्ता, माता अर्चना गुप्ता, बड़ी बहन वैष्णवी गुप्ता और बड़े भाई सीए प्रशांत गुप्ता हैं। उनकी इस सफलता से पूरा परिवार गौरवान्वित और भावुक है। पलक ने साबित कर दिया कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से हर सपना पूरा किया जा सकता है। उनकी इस सफलता ने क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का नया स्रोत बनाया है।

इस उपलब्धि पर क्या कहा

Mp News: मिस मध्यप्रदेश का खिताब जीतने वाली पलक गुप्ता ने अमर उजाला से बात करते हुए कहा की यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। मैंने कड़ी मेहनत की और हर कदम पर मेरे परिवार,कोच और आयोजकों का समर्थन मिला। यह खिताब मैं अपने माता-पिता कोच और भाई-बहन सहित दोस्तो को समर्पित करती हूं।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें