Mp News:महुआ गांव शनिवार को सरई को सेमीफाइनल में हरा कर पहुंची फाइनल में
Mp News: आज का चौथा क्वार्टर फाइनल मुकाबला गिजवार वर्सेस सराई के मध्य खेला गया जिसमे गिजवार ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 8 विकेट खोकर निर्धारित आठ ओवर में 47 रन ही बना पाई और लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरई की टीम ने 8 ओवर मे मैच को जीत लिया और क्वार्टर फाइनल मैच के हीरो रहे ध्रुव गुप्ता जिन्होंने शानदार पारी खेल कर अपने टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाया
Mp News:उसके बाद महुआगांव वर्सेस सरई के मध्य सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया तो सरई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने क निर्णय लिया और महुआगांव ने बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 113 रन बनाया और लक्ष्य का पीछा करने उतरी सरई की टीम 110 रन ही बना पायी और सरपंच कब सीजन 2 में फाइनल में प्रवेश किया और सेमीफाइनल मैच हीरो रहे रावेंद्र साहू (देसी) जिन्होंने शानदार 18 बाल मे 45 रनों की शानदार पारी खेली और और उत्तम गुप्ता ने शानदार तीन महत्वपूर्ण विकेट झटके ,कल सरपंच कब सीजन 2 का फाइनल मुकाबला चौरसिया 11 कुसमी वर्सेस ब्लैक पैंथर महुआ गांव के मध्य दोपहर 12:00 बजे से खेला जाएगा