By
On:

Mp News:विक्षिप्त महिला को खंबे में बांध कर पीटा, 14 लोगों पर मामला दर्ज 

विक्षिप्त महिला को खंबे में बांध कर पीटा, 14 लोगों ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

विक्षिप्त महिला को खंबे में बांध कर पीटा, 14 लोगों पर मामला दर्ज

Mp News:डबरा की कमलेश्वर कॉलोनी में एक महिला और उनके अन्य परिजनों को बंधक बनाकर कुछ लोगो द्वारा मारपीट कर दी गई इतना ही नहीं नेहा पाण्डेय नाम की महिला को खंभे से बांधकर भी मारपीट की गई मामला प्रॉपर्टी विवाद से जुड़ा हुआ है और मारपीट से पीड़ित महिला मानसिक रूप से कमजोर बताई जा रही है

 

Mp News: बड़ी बात ये है कि शहर के प्रतिष्ठित ज्वेलर्स व्यापारी रतन लाल सराफ से जुड़ा हुआ है जानकारी के अनुसार कमलेश्वर कॉलोनी पर स्थित मंदिर पर रतनलाल सराफ ज्वेलर्स व्यापारी विजय अग्रवाल की महिला परिजन कुक्कू अग्रवाल मंदिर पर गई थी तभी मानसिक रूप से कमजोर नेहा पांडे और कृष्णा पांडे ने उन पर पथराव कर दिया

 

Mp News:इस बात को लेकर विवाद बढ़ा और बाद में ज्वेलर्स व्यापारी के गुंडे पर परिजन आए और दोनों महिलाओं की जमकर मारपीट की इतना ही नहीं नेहा पांडे को खंभे से बांधकर उसकी मारपीट की गई सूचना जैसे ही सिटी थाना पुलिस को लगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और खंभे से बनी नेहा पांडे नामक महिला को मुक्त कराया और बाद में थाने लेकर आई

 

Mp News:आपको बता दे की 3 दिन पहले भी इन महिलाओं ने कमलेश्वर कॉलोनी में पथराव किया था इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की थी। वही पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर पुलिस ने व्यापारी के 14 लोगों पर मामला दर्ज किया है जिसमें विजय अग्रवाल उनकी पत्नी कुक्कू अग्रवाल सहित अन्य लोग शामिल हैं। इतना ही नहीं 4 लोगों को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार भी कर लिया जो इस मारपीट की घटना में शामिल थे।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें