Mp News:वैलेंटाइन डे के चक्कर में प्रेमी हुआ ठगी का शिकार
Mp News:आज वैलेंटाइन डे है, इस पुरे वीक में कई लोग ड्रीम गर्ल को खोजते भी है, इसी का फायदा उठा कर साइबर ठगो ने डेटिंग एप के जरिये ठगी करने का तरीका ईजाद कर लिया है, हो सकता है की आप जिसे अपनी ड्रीम गर्ल समझ रहे हो वह कोई और निकले और आपके साथ ठगी की वारदात हो जाए, वेलेंटाइन वीक में पुलिस ने इसे लेकर एडवाइजरी भी जारी की थी, वही इंदौर में भी एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें की डेटिंग एप के जरिये ठगी की वारदात हो गयी
Mp News: इंदौर में डेटिंग एप्प और युवतियों से दोस्ती करने के मामले में अब ठगी की वारदात सामने आ रही है, डेटिंग एप के जरिये ठगी की वारदात से कई लोग इस जाल में फस रहे है, इंदौर में भी ऐसे मामले सामने आये है, एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ लूट की वारदात में डेटिंग एप्प का इस्तेमाल किया गया है, दरअसल एरोड्रम थाना पुलिस ने एक युवती सहित तीन युवको को गिरफ्तार किया है, युवती ने एक फैक्ट्री इंचार्ज से डेटिंग एप के जरिये दोस्ती की और उसके बाद युवक को मिलने बुलाया, इस दौरान युवती के साथियों ने युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे दिया, शर्म के कारण युवक ने घटना के दिन पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई, लेकिन दूसरे दिन बाद वह पुलिस के पास पंहुचा और रिपोर्ट दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए युवती और उसके साथियों को हिरासत में लिया