By
On:

Mp News:जमोडी पुलिस ने मंगल सूत्र छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर छीना हुआ मशरूका किया बरामद

Mp News:जमोडी पुलिस ने मंगल सूत्र छीनने वाले आरोपी को ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:जमोडी पुलिस ने मंगल सूत्र छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर छीना हुआ मशरूका किया बरामद

Mp News:जमोडी पुलिस ने मंगल सूत्र छीनने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर छीना हुआ मशरूका किया

Mp News:पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा के कुशल निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक सीधी श्री अरविंद श्रीवास्तव व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जमोड़ी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस ने मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपी अजीत साकेत पिता रामकुमार साकेत उम्र 19 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना कमर्जी को गिरफ्तार कर मंगलसूत्र जप्त किया है।

घटना का संक्षिप्त विवरण

Mp News:फरियादिया नीलम रजक पति राकेश रजक उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम करवाही थाना मझौली जिला सीधी की हमराह अपने माँ सगीता रजक के साथ थाना जमोड़ी उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट लेख कराई कि आज दिनाँक 24.01.2025 को में अपनी माँ संगीता रजक के साथ मायके करवाही से सीधी बाजार करने आई थी। सीधी बाजार करके अपने घर के लिए गांधी चौराहा से आटो में बैठ कर न्यू बस स्टैण्ड जा रही थी। तभी एक अज्ञात लडका आटो को रुकाया और आटो में मेरे बगल में आकर बैठ गया जैसे न्यू बस स्टैण्ड तिराहा के पास समय करीबन 05.00 बजे शाम आटो पहुंचा वह लडका उतरकर मेरा मंगल सूत्र पुरानी इस्तेमाली कीमती करीबन 30000 रुपये की, जिसे मैं गले में पहनी हुई थी उसे छीन कर भाग गया रिपोर्ट पर धारा 304(2) भारतीय न्याय संहिता का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

Mp News:दौरान विवेचना फरियादिया, गवाहान घटना स्थल का निरीक्षण किया जाकर मामले को गंभीरता से लेते हुऐ मंगलसूत्र छीन कर फरार आरोपी को लगन कठिन परिश्रम कर संदेही अजीत साकेत पिता रामकुमार साकेत उम्र 19 साल निवासी ग्राम हिनौती थाना कमर्जी को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछ तांछ की गई जो अपना जुर्म कबूल कर छीना हुआ सोने का मंगलसूत्र कीमती 30000 रुपये बरामद कराया।

जप्त सम्पति सोने का मगलसूत्र कीमती 30000 रुपये।

Mp News:उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोडी उनि दिव्य प्रकाश त्रिपाठी, सउनि बीरभान साकेत, आर वंशलाल सिंह, सचिन कुजूर एव नायक रविशंकर तिवारी की विशेष भूमिका रही ।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें