एसडीएम और थाना प्रभारी की जानकारी के बाद भी हो रहा है अवैध उत्खनन,कहीं उनकी भी तो नहीं है भूमिका
Mp News:उमरिया जिले के अंतर्गत अवैध रेत का उत्खनन और परिवहन अभी तक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां लगातार अधिकारी और कर्मचारी अपनी जेब गर्म करने में लगे हैं ऐसा ग्रामीणों के द्वारा आरोप लगाया गया है। एसडीएम तथा थाना प्रभारी को इस बात की जानकारी भी है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही दोनों नहीं कर पा रहे हैं।
Mp News:लोगों का तो यहां तक कहना है कि दोनों अधिकारियों में हिम्मत ही नहीं है कि ऐसे अवैध काम करने वालों के खिलाफ हुए एक्शन ले सके। हालांकि इस बात पर कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं इस बात की हम पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन अवैध रेत के उत्खनन और परिवहन की खबरें लगातार लोगों के द्वारा प्रशासन को बताई जाती है।
Mp News:सबसे हैरानी की बात तो यह है कि जिस कंपनी के द्वारा रेत का अवैध उत्खनन कराया जा रहा है। वह एक नंबर के काम को दो नंबर का बनाकर लगातार कर रहा है। टीपी कहीं से ली जाती है तो रेत कहीं से निकाली जाती है। यह कोई नई घटना नहीं है बल्कि यह लगातार चल रही है लेकिन फिर भी कोई सुनने को तैयार ही नहीं है।
Mp News:महाकाल मिनरल्स कंपनी के द्वारा लगातार यह कार्य किया जा रहा है इस कार्य की शिकायत कलेक्टर तक से की गई है यह रेत उत्खनन अमिलिया घाट से कर रहे हैं जबकि वल्लौड से उन्हें भंडारण का लाइसेंस दिया गया है. लेकिन भंडारा का लाइसेंस कहीं से है और निकाला कहीं से जा रहा है। इस बात की जानकारी होने के बाद भी आंख बंद करके आखिर अधिकारी क्यों अंजान बने बैठे हैं यह एक प्रश्न वाचक वाक्य की तरह है लोगों के मन में घूम रहा है।