By
On:

Mp News: शिकारी ने जानवरों के लिए लगाया था करंट, दो लोग  करंट  में  फंसे एक की मौत दूसरा घायल

Mp News: शिकारी ने जानवरों के लिए लगाया था करंट, ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News: शिकारी ने जानवरों के लिए लगाया था करंट, दो लोग  करंट  में  फंसे एक की मौत दूसरा घायल

Mp News:  बसकुटी जो कि सीधी जिले के अंतर्गत आता है के जंगल में अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा करंट लगाकर जंगली जानवरों का शिकार करने की योजना बना रहे थे। लेकिन करंट की चपेट में दो व्यक्ति आ गए जिसकी वजह से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो दूसरा गंभीर रूप से झुलस गया। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी लाया गया है जहां गंभीर हालत में उपचार चल रहा है।

Mp News:दरअसल यह पूरा मामला बीती शनिवार की रात करीब 1 बजे का है, जहां बहरी से दो व्यक्ति मजदूरी करके अपने गांव भमरहा  आ रहे थे। तभी अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा बस्कूटी के जंगल में करंट लगाया गया था, जहां करंट की चपेट में  दोनों व्यक्ति  आ गए जंहा एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है तो दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे लोगों के द्वारा करीब तीन बजे रात में ही जिला अस्पताल सिद्धि लाया गया है जहां एक व्यक्ति का इलाज चल रहा है तो वहीं दूसरे की मौत हो गई है

Mp News: थाना प्रभारी कोतवाली अभिषेक उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया है कि अज्ञात लोगों के द्वारा 11000 वोल्टेज का st लाइन से करंट को जंगल के किनारे बिछाया गया था। जिसकी चपेट में दो लोग आ गए जिसमें राकेश कोल की मौत हो गई है, तो वही दूसरा छोटेलाल सोंधिया गंभीर रूप से झुलस गया है। वही हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जांच में जो तथ्य आएंगे उस पर कार्यवाही की जाएगी।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें