By
On:

Mp News:आगर मालवा में 5 मृत मोर के साथ शिकारी गिरफ्तार

Mp News:आगर मालवा में 5 मृत मोर के साथ शिकारी ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:आगर मालवा में 5 मृत मोर के साथ शिकारी गिरफ्तार,,,

 

Mp News:मध्यप्रदेश के आगर मालवा में वन विभाग ने शनिवार को राष्ट्रीय पक्षी मोर के शिकार के मामले का खुलासा किया है। सूचना पर वन विभाग की टीम ने बाजना वनखंड में छापेमारी कर उज्जैन जिले के माकड़ोन निवासी रामबाबू को 5 मृत मोर के साथ गिरफ्तार किया है। ओर वनखण्ड बाजना में वन विभाग के दल द्वारा वन्यप्राणी अवैध शिकार पर कार्यवाही गई। 31 जनवरी को वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीनारायण चौधरी के नेतृत्व में टीम ने बाजना वनखंड के ढोर वाले बल्डे पर दबिश दी। आरोपी के कब्जे से 5 मृत मोर के अलावा बाइक और मोर को फंसाने के लिए इस्तेमाल किए गए गेहूं के दाने भी बरामद किए गए हैं।

Mp News:मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले में वन मंडलाधिकारी शाजापुर तथा उप वनमंडलाधिकारी आगर के निर्देशन मे 31 जनवरी को वन विभाग आगर मालवा को मुखबिर से मिली वन्यप्राणी के शिकार की सूचना पर वन अमला परिक्षेत्र आगर अंतर्गत बीट बाजना वनखण्ड बाजना क्रमांक पी 23 के ढोर वाले बल्डे पर पहुचे। वन परिक्षेत्र अधिकारी लक्ष्मीनारायण चैधरी व वन अमले द्वारा मौके से वन्यप्राणी मोर का अवैध शिकार करते आरोपी रामबाबु पिता प्रभुलाल जाति कंजर निवासी माकडोन जिला उज्जैन को पकड़ा आरोपी के पास से 05 मृत मोर, एक हिरो स्पलेण्डर मोटर साईकल, गेहूं के दाने जो निचे बिखरे थे मिले, आदि सामग्री जप्त की गई।

Mp News:उक्त आरोपी के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 6489/4 दिनांक 31/01/2025 में वन्य प्र.स. अधिनियम 1972 की धारा 2, 9, 16 (क) (ख), 39, 48 (ख)।।, 50, 51, 52 एवं भारतीय वन्य अधिनियम 1927 की धारा 32 (ञ) में प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय द्वारा उक्त आरोपी को जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में वन विभाग अमले वनपाल मंयक श्रीवास्तव, वनरक्षक राकेश कुम्भकार, छगनलाल परमार वनरक्षक, विपिन शर्मा वनरक्षक, अर्जुन चैहान वनरक्षक, जीवनसिंह, रमेशचन्द्र सुरक्षा श्रमिक का विशेष सहयोग रहा।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें