By
On:

Mp News:शराब पीकर दे रहा था गाली,बहन और पड़ोसी ने मिलकर उतार दिया मौत घाट 

शराब पीकर दे रहा था गाली,बहन और पड़ोसी ने मिलकर ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

शराब पीकर दे रहा था गाली,बहन और पड़ोसी ने मिलकर उतार दिया मौत घाट

Mp News: मध्य प्रदेश के सतना जिला के अंतर्गत आने वाले कुलगाम थाना क्षेत्र में बीते 19 जनवरी को हुई हत्या के मामले में जो तथ्य सामने आ रहे हैं वह चौंकाने वाले हैं, इस मामले को शुरुआत में पहले दुर्घटना समझ गया लेकिन जब जांच की गई और जांच में तथ्य सामने आने लगे तो तो यह मामला दुर्घटना की बजाय हत्या में बदल गया ,चौकाने वाली बात यह है की इस हत्या के मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि मृतक की बहन और उसके पड़ोसी थे , पूरी जांच के बाद पुलिस ने मृतक के बहन और पड़ोसी दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है

 

गाली देना बन गया हत्या का कारण

 

Mp News: आपको बताते हैं कि किस तरीके से गाली देना मृतक की हत्या का कारण बन गया दरअसल मृतक गणेश उर्फ दीपू पटेल ताला थाना क्षेत्र के सनेही गांव का रहने वाला था और वर्तमान में सिद्धार्थ नगर में रह रहा था। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मृतक गणेश शराबी था और शराब पीने के बाद बक्सर अपने परिवार में आकर लड़ाई झगड़ा किया करता था । वहीं बीते 19 जनवरी की रात, मृतक गणेश नशे की हालत में अपनी बहन वर्षा के घर जा पहुंचा, और बहन के साथ गाली-गलौज करने लगा। परेशान वर्षा ने अपने पड़ोस नवीन से मदद मांगी और उसे गणेश को घर छोड़ने को कहा।

 

 

Mp News: मदद के लिए आए नवीन ने गणेश को घर छोड़ने की बजाय रास्ते में संतोषी माता मंदिर के पास रुककर मृतक के साथ शराब पीने लगा। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हो गई।बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में नवीन ने वर्षा को बुलाया और दोनों ने मिलकर गणेश का गला दबाकर हत्या कर दी।

 

Mp News: हत्या के बाद वह घबरा गया और हत्या को हादसे का रूप देने के लिए दोनों ने मृतक की लाश को बाइक पर ले जाकर पहले उसके घर और फिर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती बयान में आरोपियों ने बताया कि गणेश उन्हें पावर हाउस के पास बेहोशी की हालत में मिला था।

 

 

Mp News: लेकिन जब पोस्टमार्टम किया गया तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाने से मौत की पुष्टि हुई , जिसके बाद पुलिस सकते मे आ गई और गहन जांच शुरूकी। कड़ी पूछताछ के बाद वर्षा और नवीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

 

इनका कहना है

 

Mp News:इस मामले पर सीएसपी महेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया गया था, जिसमें गला दबाने का खुलासा हुआ था। गहनता से विवेचना करने पर बहन वर्षा और पड़ोसी से पूछताछ की गई। इसमें दोनों ने जुर्म कुबूल किया, हालांकि दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें