By
On:

Mp News:दर्जन मोटर सायकल की चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार

Mp News:दर्जन मोटर सायकल की चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:दर्जन मोटर सायकल की चोरी करने वाले गिरोह गिरफ्तार

 

Mp News:सिंगरौली, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बैढ़न पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

Mp News:अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक, विध्यनगर पी.एस. परस्ते के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अशोक सिंह परिहार व उनकी टीम ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 06 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत ₹5,50,000/- है।थाना बैढन क्षेत्र में लगातार हो रही मोटरसायकल चोरियों को लेकर सभी थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। पूर्व में फरियादियों द्वारा थाना बैढन में मोटरसायकल चोरी के संबंध में रिपोर्ट लेख कराई गई थी शहर में सिलसिलेवार हो रही मोटरसायकलों की चोरी को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली प्रभारी निरी. अशोक सिंह परिहार द्वारा शासन चौकी प्रभारी प्रियंका मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर मोटरसायकल चोरों की पता तलाश की गई।

Mp News:पुलिस टीम द्वारा दो संदिंग्ध से पूछताछ करने पर 06 मोटर साइकिल चौरी करना बताया गया,जिसमें दिनांक 07.03.2024 को दिन में करीब 11 बजे एनसीएल ग्राउण्ड बिलौजी में चोरी गई मोटरसायकल हीरो स्प्लेण्डर प्लस 22.11.2024 को बस स्टैण्ड बैढ़न के पास से चोरी गई हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसायकल,7.10.2024 को रात करीबन 8 बजे भरत सेठ की दुकान के सामने से चोरी गई अपाचे मोटरसायकल ,10.02.2025 को शाम के समय चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न के सामने से चोरी गई हीरो स्प्लेण्डर प्लस मोटरसायकल न्यायालय परिसर बैढ़न के पास से चोरी गई मोटरसायकल,बिना रजिस्ट्रेशन की मोटरसायकल सीडी डीलक्स उक्त 06 मोटरसाइकिलों को आरोपी कृष्ण कुमार साकेत पिता शिवदास साकेत उम्र 19 वर्ष निवासी पिपराझापी चौकी खुटार थाना बैढ़न,सुनील कुमार साकेत पिता श्यामसुंदर साकेत उम्र 20 वर्ष निवासी खम्हरिया थाना माड़ा जिला सिंगरौली के कब्जे से जप्त किया गया है आरोपीगणों से थाना अंतर्गत चोरी गई अन्य मोटरसायकलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Mp News:निरी. अशोक सिंह परिहार, उनि प्रियंका मिश्रा, उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि अरविंद द्विवेदी, सउनि पप्पू सिंह सउनि लेखचन्द्र डोहर, सउनि सुरेन्द्र रावत, प्रआर जीतेन्द्र सेंगर, मुनेन्द्र राणा, मो. कौसर, अमित जायसवाल, धर्मेन्द्र रावत, रामकृष्ण बागरी, सुनील सिंह, आर. विकास तिवारी, मुनेन्द्र मिश्रा, राजकुमार शाक्य, जीतेन्द्र सिंह, संजू धुर्वे का सराहनीय योगदान रहा।पुलिस आमजन की सुरक्षा व अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है। पुलिस अधीक्षक श्री मनीष खत्री ने टीम को इस सफलता पर बधाई दी व भविष्य में भी अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिये

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें