By
On:

Mp News:संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने अचानक आए पांच बाघ, वीडियो हुआ वायरल

Mp News:संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने अचानक आए ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:संजय टाइगर रिजर्व में पर्यटकों के सामने अचानक आए पांच बाघ, वीडियो हुआ वायरल

Mp News:संजय टाइगर रिजर्व सीधी में वन्यजीव प्रेमियों के लिए रोमांचक अनुभव सामने आया, जब सफारी के दौरान पर्यटकों के सामने अचानक पांच बाघ आ गए। यह दृश्य बुधवार सुबह सफारी के दौरान देखने को मिला, जिसका वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Mp News:प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पर्यटकों की गाड़ी जंगल के एक मार्ग से गुजर रही थी, तभी महज 15 मीटर की दूरी से पांच बाघों का झुंड सड़क पार करता दिखाई दिया। इस अनोखे नज़ारे को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कुछ पर्यटक इस दुर्लभ क्षण को कैमरे में कैद करने में सफल रहे, जिसके चलते यह वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है।

Mp News:संजय टाइगर रिजर्व, जिसे सफेद बाघ की जन्मस्थली के रूप में भी जाना जाता है, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है। यह रिजर्व लगातार बाघों की बढ़ती संख्या के कारण सुर्खियों में बना हुआ है। वन विभाग के अनुसार, संरक्षण प्रयासों और बेहतर पर्यावरणीय संतुलन के चलते यहां बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।

Mp News:वन अधिकारी अमित दुबे ने बताया कि संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती संख्या वन्यजीव संरक्षण के लिए सकारात्मक संकेत है। वहीं, यह पर्यटकों के लिए भी एक बड़ा आकर्षण बनता जा रहा है। वन विभाग ने पर्यटकों से सतर्कता बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है ताकि जंगल का संतुलन बना रहे और वन्यजीवों को कोई खतरा न हो।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें