ग्वालियर में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई )का पहला केस
ग्वालियर की सागर ताल के पास रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी हुई (JE )का शिकार
Mp News:ग्वालियर शहर अभी पॉल्यूशन की समस्या से बाहर निकल भी नहीं पाया था कि अब ग्वालियर शहर में जापानी इंसेफेलाइटिस (JE) मैं अपनी आमद(दस्तक)दर्ज कर दी है ग्वालियर के पास ही सरकारी मल्टी में रहने वाली 15 साल की किशोरी (JE)इसका शिकार हुई है इस तरह का ग्वालियर में यह पहला मामला है उल्टी की समस्या सर दर्द तेज बुखार की लक्षण होने पर पीड़िता को ग्वालियर के हजार बिस्तर के अस्पताल (JAH)में भर्ती कराया गया है
Mp News:किशोरी की जब डॉक्टर के द्वारा जांच की गई तब उसके अंदर( JE) की लक्षण की पुष्टि हुई फिलहाल किशोरी डॉक्टरों की सतत निगरानी में है और उसे संपूर्ण क्षेत्र को हाईअलर्ट मोड पर रखा गया है जानकारों की माने तो यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति की संपर्क में आने से नहीं फैलता है
Mp News:किशोरी की प्रजनन के द्वारा यह बताया गया कि जब किशोरी को तेज बुखार उल्टी की शिकायत हुई तब इस तत्काल घर की ही पास नजदीक डॉक्टर को दिखाया गया डॉक्टर के द्वारा दवा देने की बावजूद भी जब उसमें कोई फायदा नहीं दिखा और किशोर की हालत और बिगड़ती गई उसकी हाथों में काम करना बंद कर दिया और वह कोमा में चली गई तब उसे ग्वालियर सबसे बड़े अस्पताल(JAH) में भर्ती कराया गया डॉक्टर के द्वारा जब उसके ब्लड सैंपल की जांच की गई तब उसमें इंसेफेलाइटिस बीमारी का पता चला
कैसी फैलता है एन्सेफेलाइटिस जापानी वायरस
Mp News:यह जापानी वायरस इंसेफेलाइटिस एक गंभीर वायरस जूनोटिक रोग है यह वाइरस मच्छरों से इंसान में प्रवेश करता है प्रवासी पक्षी और सूअर के कारण यह रोग फैलता है
लक्षण क्या है जापानी इंसेफेलाइटिस के
Mp News:जब भी कोई व्यक्ति इंसेफेलाइटिस का शिकार होता है तब उसको थकान सर दर्द बुखार उल्टी के लक्षण दिखाई देते हैं इस बीमारी मैं समय पर इलाज नहीं मिला तो मस्तिष्क की सूजन कोमा और लगवा तक बढ़ा सकती है
कैसी और कितने दिन में पता चलता है वायरस का
Mp News:जब भी संक्रमित मच्छर किसी व्यक्ति को काटता है तब इसके लक्षण पांच से 15 दिन के अंदर दिखाई देने लगते हैं इसी बचने के लिए सबसे प्रभावी उपाय टीकाकरण है मच्छरों से बचाव के लिए सावधानी बरतें और डॉक्टर के सतत संपर्क में रहे