Mp News:सरई मे मंदिर के बगल में झोपड़ी में लगी आग,नहीं पहुंचा दमकल
Mp News:सिंगरौली,सरई नगर परिषद के धनौजा मंदिर के बगल में लगी झोपड़िया में भीषण आग,धू धू कर जली तीन से ज्यादा झोपड़ी, मौके पर नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी, बताया गया की घटना स्थल पर पहुंच कर सरई पुलिस ने आग पर काबू पाया तब तक तीन से ज्यादा झोपड़ियां जल चुकी थी ,आग लगने का कारण अज्ञात है सरई थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के बगल देर रात की घटना बताई जा रही है
Mp News:स्थानीय लोगों ने बताया की झोपड़ी के अंदर कोई नहीं था त्योहारों में झोपड़ी में दुकान लगा करती थी जो इस समय खाली था और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने का कारण वही मंदिर परिसर के आसपास कोई रावत व्यक्ति रहता है जिसका मानसिक हालत ठीक नहीं होने की वजह से शायद आग लगा दिया होगा
Mp News:फायर ब्रिगेड की गाड़ी नगर परिषद में वर्षों से खड़ी है लेकिन फायर ब्रिगेड चलाने के लिए आज तक कर्मचारी भर्ती नहीं हुई स्थानीय सफाई कर्मी के भरोसे दमकल विभाग की गाड़ी है, बताते हैं कि सरई में पदस्थ प्रधान आरक्षक आशीष त्रिपाठी ने अकेले आग पर काबू पाया