By
On:

Mp News: होने वाला था धर्मांतरण,पहुच गए बजरंग दल के कार्यकर्ता फिर क्या हुआ जाने?

होने वाला था धर्मांतरण,पहुच गए बजरंग दल के कार्यकर्ता फिर ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

होने वाला था धर्मांतरण,पहुच गए बजरंग दल के कार्यकर्ता फिर क्या हुआ जाने?

Mp News:धर्मांतरण का जिले में चोरी छिपे खेल चल रहा है। इसाई मिशनरियों द्वारा जिले के गरीबों, दलितों और शोषित वर्ग के हिंदुओं को प्रलोभन देकर इसाई धर्म में शामिल किया जा रहा है। लोगों को हिंदुओं को क्रिश्चियन बना दिया जा रहा है। वैसे तो जिले के आदिवासी अंचलों में इसका खेल लंबे समय से चल रहा है, लेकिन इन दिनों जिले के बहरी अंचल में इसकी सक्रियता ज्यादा सामने आ रही है।

Mp News: दरअसल यह मामला मध्य प्रदेश के सीधी जिले का है जहाँ धर्मांतरण का मामला सामने आया है। ज्ञात हो कि बहरी थाना क्षेत्र के ग्राम मयापुर में एक व्यक्ति, जो डेढ़ महीने पहले धर्मांतरण के मामले में जेल से रिहा हुआ था, को पुलिस ने फिर से धर्मांतरण गतिविधियों में लिप्त पाया है। स्थानीय हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे स्थित आदिवासी बस्ती में बाबूलाल जायसवाल को धर्मांतरण से संबंधित सामग्री के साथ विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। विहिप कार्यकर्ता रमेश सिंह के अनुसार जब वे मौके पर पहुंचे, तो वहां लगभग 20-25 लोग मौजूद थे, जिनमें से 12-13 लोग भाग निकले।

Mp News:पुलिस ने मौके से धार्मिक सामग्री जब्त की है। साथ ही 8 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बहरी थाना प्रभारी राकेश बैस ने बताया कि जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह घटना धर्मांतरण विरोधी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

बाबूलाल के खिलाफ पहले भी की जा चुकी है शिकायत

Mp News:बाबूलाल के खिलाफ धन्मांतरण को लेकर पहले भी शिकायत की जा चुकी है बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद द्वारा भी थाने में आवेदन देकर पहले भी शिकायत की जा चुकी है आवेदन में हिंदू संगठनों द्वारा उल्लेख किया गया है कि ग्राम केशवाही थाना बहरी निवासी बाबूलाल पिता विश्राम जायसवाल द्वारा क्रिश्चियन धर्म अपनाया गया, जिसके बाद स्थानीय गरीब लोगो को बरगलाकर एवं तत्र-मंत्र एवं जादू-टोना का प्रभाव दिखाकर भ्रमित कर रहा है। हमारे देवी देवताओ एवं हिन्दू धर्म के विषय में अपशब्द बोलना एवं उनकी बुराई करने का काम किया जा रहा है। तथाकथित झाड़-फूक एवं पैसों का प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का प्रयास किया जा रहा है। गरीब जनमानस के बीच अंध विश्वास का जहर घोल कर हमारी धार्मिक मान्यताओं को आहत किया जा रहा है।

 

 

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें