By
On:

Mp News:MP में लाड़ली बहना योजना बंद करने की साजिश:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 

Mp News:MP में लाड़ली बहना योजना बंद करने की साजिश:पूर्व ...

[post_dates]

akvlive.in

[featured_caption]

Mp News:MP में लाड़ली बहना योजना बंद करने की साजिश:पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

 

Mp News:पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि एमपी में लाड़ली बहना योजना को चुनावी फायदे के लिए इस्तेमाल किया गया उन्होंने x पर पोस्ट करते हुए कहा कि  ऐसा लगता है कि मध्य प्रदेश की सरकार पिछले दरवाजे से लाडली बहना योजना बंद करना चाहती है। चुनावी फायदे के लिए भाजपा ने महिलाओं को सम्मान राशि दी और चुनाव जीतने के बाद ‘मतलब निकल गया तो पहचानते नहीं’ वाली बात हो गई है।

Mp News:पिछले 2 साल में लाडली बहना योजना से 3 लाख महिलाओं को बाहर किया जा चुका है। अब रिपोर्ट आ रही है कि समग्र पोर्टल से महिलाओं के नाम डिलीट हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आगर मालवा और बैतूल के कलेक्टरों ने इस संबंध में पत्र भी लिखा है। पत्र में कहा गया है कि लाडली बहना योजना पोर्टल के तहत हितग्राहियों के नाम समग्र से डिलीट होने और आधार के समग्र से डी लिंक हो जाने के कारण बहुत सी महिलाओं को आर्थिक सहायता नहीं मिल पा रही है।

Mp News:अगर गौर से देखें तो सितंबर 2023 के बाद से फरवरी 2025 तक लाडली बहना योजना की हितग्राहियों की संख्या लगातार घट रही है। और अब उनके नाम डिलीट होना शुरू हो गए हैं।असल में चुनावी फायदे के लिए भाजपा ने मध्य प्रदेश की महिलाओं से ₹3000 प्रति महीने लाडली बहना योजना में देने का वादा किया था। यह वादा पूरा करना तो दूर अब जानबूझकर षड्यंत्र रचकर महिलाओं को अपात्र बनाया जा रहा है ताकि उन्हें सम्मान राशि ना देना पड़े।यह एक खुला षड्यंत्र है जिसे कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर बेनकाब करेगी।

user1

मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।
akvlive.in
मेरा नाम बलराम पांडेय है।मैं सीधी जिले के चुरहट का निवासी हूँ।मैं वर्ष 2011 से पत्रकारिता कर रहा हूँ।समाचार पत्र दैनिक भास्कर दैनिक जागरण स्टार समाचार कीर्ति क्रांति मध्य प्रदेश टाइम्स विंध्य सत्ता सहित अन्य कई स्थानीय अखबारों में अपनी सेवाएँ दे चुका हूँ।वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया काम करने के साथ साथ AKV Live के माध्यम से आपको डिजिटल मीडिया के माध्यम से तथ्यपरक और सटीक खबरें पहुँचाने की कोशिश में जुटा हुआ हूँ।

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें AKVLive पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अकेवी लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें