Mp News:कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को बना दिया पटवारी, न्यायिक शक्तियों का दुरुपयोग करने का था मामला
Mp News:नायब तहसीलदार को बनाया पटवारी जी हां आपने सही सुना अगर आप न्यायिक पावर गलत दुरुपयोग करेंगे तो आपको कुछ भी बनाया जा सकता है मामला है मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले का जहां एक नायक तहसीलदार को कलेक्टर ने प्रदेश शासन के आदेश पर डिमोशन करते हुए पटवारी बना दिया एवं एक जिले से दूसरे जिले के लिए ट्रांसफर आदेश भी जारी कर दिए
Mp News:दरअसल मध्य प्रदेश के एक जिले आगर मालवा में पदस्थ नायक तहसीलदार अरविंद चंद्रवंशी को उनके न्यायिक शक्तियों का दुरुपयोग करने के आरोप में जिले के कलेक्टर ने उनका डिमोशन करते हुए पटवारी बना दिया आपको बता दें कि नायब तहसीलदार अरुणेंद्र चंद्रवंशी के ऊपर आरोप था कि उन्होंने जिले आगर-मालवा जिले झोटा, बिजानगरी में रहते हुए कई फर्जी आदेश पारित किए गये थे, जबकि एक-एक साल के लिए उन्होंने कई लोगों के गरीबी रेखा के राशनकार्ड भी बनवाए थे, इस मामले को लेकर लोकायुक्त में भी शिकायत की गई थी इन सब मामलों को देखते हुए जिला कलेक्टर ने एक्शन लिया और डिमोशन कर आदेश जारी कर दिया
Mp News:फिलहाल वर्तमान में आगर मालवा के बाद गांव में नया तहसीलदार के पद पर पदस्थ अरुण चंद्रवंशी को पटवारी बनाकर उज्जैन ट्रांसफर कर दिया गया है या आदेश मध्य प्रदेश के राजस्व विभाग की तरफ से कलेक्टर राघवेंद्र सिंह द्वारा पारित करवाया गया अब देखिए हुआ ना नया तहसीलदार अब पटवारी के रूप में फिर से जाने जाएंगे
Mp News:यह खबर चर्चा का विषय इसलिए भी बनी हुई है क्योंकि ऐसा मामला पहले कभी सामने नहीं आया था जिसमें नया तहसीलदार का डिमोशन कर पटवारी बना दिया गया हालांकि एक मामला और भी एक महीने पहले आया था जिसमें कलेक्टर की आदेश से ही बाबू को चपरासी बना दिया गया था लेकिन राजस्व विभाग के लिए यह पहला मामला है सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार जब यह केस लोकायुक्त के पास पहुंचा था इसकी कार्यवाही के बाद ही ऐसा निर्णय लिया गया है